तेज गति से गुजर रहे पानी का टैंकर हुआ बेकाबू, केबिन व स्कुटी को चपेट में लेकर पलटा।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) शहर में तेज गति से चलने वाले वाहनों से आये दिन हो रहें है हादसे। शहर में तेज गति से जा रहे पानी के टैंकर ने शनि महाराज के मंदिर के सामने एक केबिन व स्कूटर को लिया चपेट में व सड़क पर ही उलट गया, गनीमत रही की इस हादसे से कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर क्रेन की सहायता से हटाया गया। इसी तरह क्षेत्र में रेत खनन के ट्रेक्टर को भी चालक तेज गति से आबादी क्षेत्र से निकाला जाता है, जिससे कभी भी हादसे होने का अंदेशा बना रहता है।