- फल सब्जी हाथ ठेले वाले दे रहे मतदान का सन्देश
स्वीप
आसीन्द सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एस.डी.एम.) आसीन्द उम्मेदसिंह राजावत ने नवाचार करते हुये स्वीप के तहत उपखण्ड मुख्यालय आसीन्द में सभी सब्जी बेचने वालों के हाथ ठेलो पर मतदान की अपील वाले बैनर लगवाये है । इन बैनर के माध्यम से सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने यह सन्देश दिया कि दिनांक 26 अप्रैल 2024 को मतदान अवश्य करें जिस प्रकार हम फल सब्जी अपनी पसन्द से चुन कर खरीदते है उसी प्रकार अपनी पसन्द से मतदान अवश्य करें । स्थाई सब्जी विक्रेता ने बताया कि हम प्रत्येक चुनाव में अपनी स्वेच्छा से ये बैनर लगाते है तथा हमारे ठेले से सब्जी खरीदने आने वाले प्रत्येक मतदाता को ये बैनर दिखा कर मतदान की अपील करते है । हम गली गली घूम कर सब्जी बेचते है तथा मतदान दिवस को मतदान करने की अपील करते है । राष्ट्र के प्रति यह हमारा यह छोटा सा योगदान देश के लोकतन्त्र को मजबूत करता है । बैनर लगाने की शुरूआत आसीन्द पंचायत समिति चौराहा पर लगे हाथ ठेलों से की गई इस अवसर पर उम्मेदसिंह राजावत सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एस.डी.एम.) आसीन्द भंवरलाल सैन तहसीलदार आसीन्द, सुधीर कुमार पाठक विकास अधिकारी प.स.आसीन्द नितू पारीक नायब तहसीलदार अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका आसीन्द आदि उपस्थित रहे ।