दशामाता की महिलाओं ने व्रत रखकर पूजा अर्चना की व समूह में कथा श्रवण की।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में गुरुवार को महिलाओं ने दशामाता का व्रत कर की पूजा अर्चना एवं सुख समृद्धि की कामनाएं की। महिलाओं ने अल सुबह महिलाओं ने पीपल के वृक्ष के निचे बैठकर दशामाता की पूजा अर्चना की एवं दशामाता की कथा का श्रवण किया तथा व्रत रखकर सुख समृद्धि की कामनाएं की। महिलाओं ने सब्जी मंडी बालाजी मंदिर, श्री राम मन्दिर, महाकालेश्वर मंदिर, श्री चारभुजा नाथ मंदिर सहित सभी मंदिर में महिलाओं ने समूह में दशामाता की पूजा अर्चना की गई। इस तरह उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भी महिलाओं ने दशामाता का व्रत रखकर पूजा अर्चना की गई।