भाजपा महिला मोर्चा ने *मोदी का परिवार* स्टीकर चिपकाए
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 7 अप्रैल
भाजपा महिला मोर्चा ने पीएम मोदी के स्टीकर एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियां के पत्रक वितरित किए मैं *मोदी का परिवार* के घर-घर जाकर स्टीकर चिपकाए गए
भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के सांसद प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल के नेतृत्व में मधुबाला यादव के द्वारा गणेश मंडल अध्यक्ष अनुराधा कवर के सानिध्य में कुडोस स्कूल में टीचर्स के साथ संपर्क करके उसके बाद घर घर जाकर स्टीकर चिपकाए और भारतीय जनता पार्टी को वोट देने के लिए अपील कि
भाजपा मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर नंद कंवर, टोन्या कंवर,दुर्गा राणावत,मीना सिंघवी,माया राव, जया मोतियानी,अंजली,संजू शर्मा,अंजना शर्मा,पिंकी साहू,चंचल पंवार,तारा शर्मा,ऋतु सोमानी,प्रियंका शर्मा,निकिता राव,सीमा शर्मा,मनीषा साहू,आदि महिलाए उपस्थित थी