मोदी की लाभकारी योजनाएं जन-जन को बताकर भाजपा के पक्ष में महिला मोर्चा ने वोट मांगे
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 12 अप्रैल
केंद्र सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं को जन-जन को बताकर भाजपा महिला मोर्चा ने भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की है, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष मंजू पालीवाल के नेतृत्व मे मांडल विधानसभा में मंडल अध्यक्ष रेखा तिवारी के सानिध्य में महिला मोर्चा मीटिंग आयोजित की गई मंजू पालीवाल ने मोदी की योजना को लाभार्थियों को याद दिलाते हुए महिलाओं से वोट करने की अपील करने को कहा, सुवाणा मंडल के रूपाहेली गांव में मंडल अध्यक्ष रानू जाट की सानिध्य में घर-घर जाकर लोकसभा चुनाव प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल का प्रचार किया
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम मे इंदु बंसल, मीनाक्षी नाथ, नेहा नागर, राधा शर्मा, स्नेहलता अजमेरा, सुनीता जीनगर, सावित्री बिरला, डिंपल ईनाणी ,उर्मिला ईनाणी, ललिता जाजू ,कांता लढा, गोपाल कंवर, भगवती सेन, कमला बिरला, शकुंतला जागेटीया, गायत्री भाट, मंजू पाटोदिया, गायत्री भारत ,कमला बिरला, कौशल्या तोतला, बर्दी कुम्हार, कोयल खारोल, शांता राठौर, संतोष कुमार आज उपस्थित थी