नवरात्र के अवसर पर स्कूली बालिकाओं का कन्या पूजन किया गया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्कूली बालिकाओं का भामाशाह काबरा परिवार द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर कन्याओं का पूजन कर भोजन करवाकर आशीर्वाद लिया। भामाशाह काबरा परिवार के नंदकिशोर , श्याम सुंदर ,रामेश्वर लाल ,राकेश कुमार काबरा ने कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया। इस अवसर पर रामनारायण सोमानी, अनिल सोमानी , सुभाष जोशी, कृष्ण गोपाल, सत्येंद्र गर्ग ,किशोर राजपाल ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा एवं वेद विद्यालय की कन्याओं की पूजा कर भोजन कराया। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि काबरा परिवार द्वारा समाज सेवा के साथ-साथ कन्या पूजन आदि कार्य करवाए जाते हैं, इनके द्वारा विद्यार्थियों को पेन ,पेंसिल, रबर ,शॉपनर आदि सामग्री भी वितरित की गई।
नवरात्र के अवसर पर स्कूली बालिकाओं का कन्या पूजन किया गया।
Leave a comment
Leave a comment