*संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर की जयंती कल सभी तैयारियां पूरी*।
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विचार मंच द्वारा दलितों पिछड़ों के मसीहा भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती समारोह की उपलक्ष में कल पूरे शाहपुरा जिले में समारोह पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी आयोजन समिति के सदस्य लादूराम जाडोटिया ने बताया कि कल प्रातः 10:30 बजे राष्ट्रीय एकता अखंडता सांप्रदायिक सद्भाव दलित चेतना को लेकर फुलिया गेट से सदर बाजार होते हुए अंबेडकर सर्किल तक विशाल संकल्प रैली निकाली जाएगी रैली के समापन पर डॉक्टर अंबेडकर सर्किल पर जयंती समारोह आयोजित होगा उक्त कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है और अंबेडकर जयंती समारोह को लेकर मंच के अध्यक्ष सुरेश घूसर महासचिव शिवराम खटीक देवी लाल बेरवा कैलाश कोली रामचंद्र बेरवा महादेव रेगर गोपाल दमामी आशुतोष जानकर मनीष त्रिपाठी आनंद मुंडेतिया रमन बेरवा राज बेरवा सांवरलाल रेगर बाबूलाल बैरवा लक्ष्मण बेरवा शांतिलाल घूसर रवि बेरवा आदि कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग समितियां का गठन करके घर-घर संपर्क किया प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार ही जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा