मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव जन-जन तक पहुंचाएं- बगड़ी
भाजपा किसान मोर्चा की संगठनात्मक बैठक
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान9667171141*
भीलवाड़ा23 अप्रैल
भाजपा किसान मोर्चा की संगठनात्मक बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित की गई,
बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री डॉ• बलराम दून, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, लोकसभा सह प्रभारी गजपाल सिंह राठौर, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष शंकर लाल जाट, प्राकृतिक खेती संयोजक राजासाध वेष्णव मंचासीन थे! श्रवण सिंह बगड़ी ने इस अवसर पर कहा कि नरेंद्र मोदी की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव जन-जन तक पहुंचाएं बैठक में स्वागत उद्बोधन शंकर लाल जाट ने दिया और संचालन शैलेन्द्र नाथ व्यास ने किया