ईरांस के युवाओं में मतदान के प्रति राह उत्साह ।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
रायला के ईरांस ग्राम में दूसरे चरण के मतदान में युवाओं के प्रति मतदान में उत्साह दिखा है ।
वही युवाओं के द्वारा मतदान हेतु स्वीप कार्यक्रम चलाया गया था ।
ईरांस में 1444 मतो में से 919 मत पड़े थे । जिसके 63.64 प्रतिशत रहे थे