*एसपीएल मे हुवा टीमों व खिलाड़ियों का चयन ।*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा इतिहास मै दूसरी बार आईपीएल की तर्ज पर करवाई जाने वाली प्रतियोगिता मे 10 टीम मालिक बनाये गए टीमो का नाम सभी टीम मालिको को दिए गए। जिस मे सभी नाम आईपीएल की तर्ज पर दिए गए जिस मैं शाहपुरा नाईट राइडर राजेश काबरा व इरफान छिपा । शाहपुरा रॉयल चैलेंजर बलवन्त सुवालका दिलीप सुवालका । शाहपुरा टाईगर लोकेश नायक । शाहपुरा किंग्स इलेवन राजेश पांचाल मनीष धाकड़ । शाहपुरा इंडीयनस अजय सिंह चौहान | शाहपुरा सनराइजर्स मुकेश ताम्बी
शाहपुरा रॉयल्स चेतन वैष्णव भवर लाल धाकड़ शाहपुरा सुपर किंग्स नरेन्द्र सिंह शाहपुरा डेयरडेविल्स रिंकू चौधरी शाहपुरा टाइटंस सुलेमान खान टीमों के टीम मालिक बने। खिलाडीयो का चयन नामांकन करवाने वाले खिलाड़ियों मैं से लॉटरी द्वारा निकाला गया हर टीम मैं 16 खिलाडी टीम को दिए गए। प्रतियोगिता मैं विजेता टीम को 99999 रुपए नगद और उपविजेता टीम को 66666 का नगद इनाम दिया जायेगा। प्रतियोगिता 26 मई से 06 जून 24 तक कॉलेज ग्राऊंड पे खेली जायेगी प्रतियोगिता मैं 10 टीम के 160 खिलाडी और उनके 10 टीम मालिक हिस्सा लेगे। लीग मे 2 पुल बनाये गए है व हर गुरूप मैं 5-5 टीम रखी गई है। स्वास्तिक प्रीमियर लीग मे अकेडमी ने अपनी तैयारिया चालू कर दी है ये जानकारी आयोजन सचिव गौतम सिंह चौहान ने दी ।