शाहपुरा के बास्केटबॉल के माइकल जॉर्डन रुद्र प्रताप सिंह का विजय जुलुस निकला
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर बास्केटबॉल के खिलाड़ी रुद्र प्रताप सिंह को माइक जॉर्डन की तरह खेल का प्रदर्शन करते हुए 19 वर्ष के 68वीं राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया एवं राजस्थान का नाम रोशन किया जिसका विजय जुलूस शाहपुरा के मुख्य मार्ग से निकला गया इससे पूर्व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा के बास्केटबॉल ग्राउंड में विधायक लालाराम बैरवा नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी पूर्व पालिकाध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़ प्रधानाचार्य कमलेश मीणा एडवोकेट दीपक पारिक , के साथ स्कूल स्टाफ ओर खिलाड़ीयों ने रुद्र प्रताप सिंह राठौड़ को माला पहनाकर कर ओर साफ़ा बंधवाकर स्वागत किया ओर बधाई दी। इस मोके पर विधायक लालाराम बैरवा ने खिलाड़ियों के लिए हर सम्भव मदद ओर प्रयास करने का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार शाहपुरा के स्थानीय शंकर सिंह राठौर के पुत्र रुद्र प्रताप सिंह ने अपनी खेल प्रतिभा से सबको अचंभित करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिससे राजस्थान को रजत पदक प्राप्त हुआ शाहपुरा वासियों ने रुद्र प्रताप सिंह को माइकल जॉर्डन के तुल्य मानते हुए उनके कोच मनोहर सिंह यादव के साथ विजय जुलूस का आयोजन किया जो कि नगर की मुख्य मार्गो से होते हुए उनके घर तक पहुंचा जिसमें कस्बे वासियों ने गुलाब के पत्तीयो की पुष्प वर्षा करते हुए फूल मालाओं से स्वागत करते हुए मिठाई से मुंह मीठा कराया शाहपुरा इन राजस्थान का गौरव बढ़ाने के लिए पीठ थपथपाई इस मौके पर हराकचंद शर्मा धर्मशिला गोखरू राजकुमार काबरा भगवती प्रसाद शर्मा निरंजन सोनी जुगल किशोर काबरा हंसराज जाट बसंत वैष्णव राम विनोद काबरा सुरेश मोनु छिपा सुभाष व्यास प्रहलाद आदि शाहपुरा वासी मौजूद रहे
कोन थे माईकल जॉर्डन
माइकल जेफ्फेरी जॉर्डन जिनको म्. ज् के नाम से भी जाना जाता है, उनका जन्म 17 फ़रवरी 1963 को ब्रुकलिन, न्यू यॉर्क में हुआ था। माइकल जॉर्डन अमरीका के एक बहुत ही प्रसिद्ध बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं। इन्होने नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के द्वारा बहुत नाम कमाया है!