*श्री ठाकुर बाबा वॉलीबॉल एकेडमी,शाहपुरा के 27 खिलाड़ी मागलोर (कर्नाटक) के लिए रवाना 🏐*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय, कोठार मोहल्ला, शाहपुरा के 27 खिलाड़ी मंगलूरू (कर्नाटक) में दिनांक 15 से 19 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाली अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य कपिल निम्बार्क ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी श्री ठाकुर बाबा वॉलीबॉल एकेडमी से प्रतिदिन प्रशिक्षण लेते हैं। ठाकुर बाबा वॉलीबॉल एकेडमी शाहपुरा जिले की सबसे बड़ी एकेडमी है जिसमे नि शुल्क वॉलीबॉल कोचिंग दी जा रही है और इसमें 200 बच्चे आते है और सभी बच्चे अभी 15 महीने से तैयारी कर रहे है और सुबह शाम मेहनत करते है शाहपुरा जिले की वॉलीबॉल में सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है और सभी बच्चे किसान परिवार से है विद्यालय के प्रधानाचार्य कपिल जी निंबार्क और श्री ठाकुर बाबा वालीबॉल एकेडमी सचिव विवेक जोशी वॉलीबॉल कोच, अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष राजेश धाकड़, जगदीश माली, कैलाश धाकड़, सत्यनारायण धाकड़, हेमंत सुवालका, सुरेश धाकड़, शंकर धाकड़, राजू जांगिड़, सुरेंद्र जांगिड़, महावीर धाकड़, रामस्वरूप धाकड़, शंकर लाल धाकड़, जय किशन धाकड़, ओम माली, मुकेश कुमार धाकड़, सत्यनारायण गुर्जर, मोहन धाकड़, विनोद धाकड़, ओमप्रकाश खटीक, प्रभु तेली, हेमराज खटीक, सुरेश खटीक, सुरेंद्र घुसर, मुकेश खटीक, मायाकांत आचार्य, जयकिशन घुसर, सिद्धांत घुसर, राज कुमार अचार्य, रघुवीर दमामी, ने टीम प्रभारी राम प्रसाद शर्मा, हिमान्शु सुगन्धी और सभी खिलाड़ियों को अग्रिम बधाई और मंगल शुभकामनाएं दी।