भाविप शाखा भोजरास द्वारा पक्षीयों के लिए परिंडे बांधे एवं वितरित किये गए।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा शनिवार को द्वितीय चरण में भीषण गर्मी के चलते पक्षियों के पानी पीने के लिए रूपाहेली व सुरजपुरा(चैनपुरिया) ग्राम में करीब 25 पक्षी परिंडे बांधे व 25 परिंडे वितरित किए गये । शाखा के वरिष्ठ सदस्य दुर्गा प्रसाद मालपानी द्वारा 25 अप्रैल से राहगीरों के लिए अस्थाई जल सरिता की व्यवस्था की गई, जिसे शाखा सदस्यों द्वारा अवलोकन किया गया। इस दौरान शाखा वरिष्ठ सदस्य भंवर लाल टेलर, अशोक अजमेरा, मुकेश शर्मा, ओमप्रकाश सोलंकी, श्रवण गुर्जर, छोगाराम गुर्जर, रेखा देवी अजमेरा व कविता मारू आदि मात्र शक्ति व परिषद सदस्य मौजूद थे।
भाविप शाखा भोजरास द्वारा पक्षीयों के लिए परिंडे बांधे एवं वितरित किये गए।
Leave a comment
Leave a comment