*मां चामुंडा मंदिर में प्रथम पाटोत्सव कार्यक्रम संपन्न।*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141
-
शाहपुरा।जिले के शाहपुरा शहर में
कलिंजरी गेट के बाहर कृषि मंडी के पास *मां चामुंडा मंदिर* पर भक्त जनों द्वारा मां चामुंडा महारानी का प्रथम पाटोत्सव धूमधाम से बनाया गया।
दो दिवसीय कार्यक्रम में *20 मई* को नवचंडी यज्ञ पंडित दिनेश चन्द्र द्वारा संपन्न कराया गया एवं रात्री 8:00 भजन संध्या में गायक कलाकार नानूराम गुर्जर एंड पार्टी द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में कन्हैया लाल धाकड़ पूर्व चेयरमैन,राजेंद्र बोहरा अध्यक्ष भाजपा नगर मंडल,महावीर सैनी नगर महामंत्री,चंद्रप्रकाश चौधरी,नरेश व्यास,रामेश्वर धाकड़,किशन लक्षकार एवम सेकडो भक्त जनों ने भजन संध्या का आनंद लिया।
*आज प्रातः मां चामुंडा का अभिषेक किया गया एवं 8:15 बजे पूर्णाहुति तथा 10:15 बजे महा आरती के तत्पश्यात प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया ।
दो दिवसीय पाटोत्सव कार्यक्रम के निमित्त आज के कार्यक्रमों में मां चामुंडा के दरबार में दिन भर भक्तों का ताता लगा रहा।
कार्यक्रम में लीला शर्मा,रघुनंदन शर्मा ,चावंड सिंह ,कैलाश धाकड़ , माधव प्रसाद,भंवर सिंह, मुरलीधर ,राजेंद्र मनियार ,अनिल मनियार , सुनीता,अनिता,कमला,लक्की,मीनाक्षी,तथा सैकड़ो भक्तजन उपस्थित रहे।