*अभिरुचि शिविर का सातवां दिन ब्यूटीशियन कौशल्या वैष्णव ने सेल्फ मेकअप के गुर सिखाए*
*कुकिंग क्लास में पूनम चैचाणी ने आईसक्रीम ओर स्वीट कॉर्न बनाना सिखाया*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित अभिरुचि शिविर के सातवें दिन बच्चों ओर बड़ों ने जमकर डांस ओर लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया बच्चों ने उत्साह पूर्वक आनंद लेते हुए ज्ञान अर्जन किया महिला संयोजिका इंदिरा धूपिया ने बताया कि सब जूनियर कक्षा के छोटे-छोटे बच्चों ने जोर-शोर से डांस किया कुकिंग क्लास में पूनम चेचाणी ने आइसक्रीम बनाना ओर स्वीट कार्न बनाना सिखाया। ब्यूटीशियन कक्षा में न्यू अप्सरा की ब्यूटीशियन कौशल्या वैष्णव द्वारा सेल्फ मेकअप ओर झुडा बनाना सिखाया गया ओर सभी कक्षाओं के बच्चे जोर-शोर से सीख रहे हैं और आज प्रेस सोसायटी सुभाष व्यास, मोनू सुरेश छीपा ने शिविर का अवलोकन किया। संयोजिका मधु जैन शिविर संचालिका कंचन मुंदड़ा जिला सह समन्वयक जयदेव जोशी सचिव दिलीप जैन कोषाध्यक्ष भागचंद मंत्री सत्यनारायण सेन पवन कुमार छीपा, भगवती झंवर, सोनाली पोरवाल ,इन्द्रा मुंदड़ा ,देव धाकड़ ,सुनीता बलाई माया पाराशर, रौनक महेश्वरी ,एवं कंई बच्चों के परिजन उपस्थित थे।