गुलाबपुरा परिक्षेत्र विकास मंच के संचालक मंडल की बैठक आयोजित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गुलाबपुरा परिक्षेत्र विकास मंच द्वारा आगामी 14 जून को होने वाली बैठक की तैयारियों के सम्बन्ध मे संचालक मंडल व सहायक मंडल के सदस्यों की बैठक की गई । बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओ, कार्यक्रम की रुप रेखा, आचार पद्धति , मांग पत्र, विधान जैसे विभिन्न बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की गई । साथ ही समाज के हर घटक व हर क्षेत्र के व्यापारियों व उद्योगपतियों, समाजसेवियों व शुभचिंतको को बैठक मे लाने के सम्बन्ध मे प्रयास करने का निर्णय लिया गया । बैठक मे अरुणकान्त शर्मा, पुरुषोत्तम नुवाल, दिनेश राठी, प्रेमचंद दिनवानी, सुभाष जोशी, नंदलाल तोषनीवाल, सत्यनारायण कास्ट, प्रदीप रांका, परमेश्वर शर्मा, ललित धनोपिया, शिवनाथ सिंह राठौड़, किशोर राजपाल, सुनील तोषनीवाल, सत्यनारायण तोषनीवाल, रामस्वरूप माली, नरेश छ्तवानी, दिनेश राजपुरोहित, पिंटू वैष्णव, सुभाष गर्ग, लड्डू सिंह, फतेह लाल काठेड़, राजेंद्र शर्मा, आशीष दाधीच इत्यादि सदस्य मौजूद थे।
गुलाबपुरा परिक्षेत्र विकास मंच के संचालक मंडल की बैठक आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment