महाराणा प्रताप ने अपनी मातृभूमि व स्वाभिमान की रक्षा के खातिर जंगलों में रहकर घास की रोटी खाना स्वीकार किया, लेकिन मुगलों एवं आतताइयों की आधीनता स्वीकार नहीं की। = धनराज गुर्जर।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भाजपाईयों ने पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर के सानिध्य में मेवाड़ शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर ,महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर,पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने कहा कि महाराणा प्रताप ने मातृभूमि की रक्षा के खातिर,जंगलो में रहना, घास की रोटी खाना स्वीकार किया ,लेकिन मुगलों की आताताइयों की अधीनता कभी स्वीकार नहीं की। अंत समय तक अपनी मातृभूमि के लिए वह प्रखर रहे। इस दौरान भाजपा नेता व पालिका उपाध्यक्ष सावरनाथ योगी, रघुवीर वैष्णव,पूर्व अध्यक्ष हरीश शर्मा, प्रवीण सारडा, विकास मेवाडा, पार्षद राजेंद्र रेगर, राजू वर्मा, महावीर जांगिड़, भाजपा नेता कैलाश लड्ढा ,ओम दाधीच, राजू रामदेव, अनूप जोजावत, गौतम आंचलीया, पवन राज पारीक, श्याम सुंदर पाराशर,राजीव शर्मा, प्रकाश सेन, सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पदाधिकारी , कई कार्यकर्तागण मौजूद थे।
महाराणा प्रताप ने अपनी मातृभूमि व स्वाभिमान की रक्षा के खातिर जंगलों में रहकर घास की रोटी खाना स्वीकार किया, लेकिन मुगलों एवं आतताइयों की आधीनता स्वीकार नहीं की। = धनराज गुर्जर।
Leave a comment
Leave a comment