उखाड़ पछाड़ बालाजी मंदिर में धार्मिक आयोजन सम्पन्न, भामाशाह ने किया वाटर कूलर भेट।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मोतीनगर कोलोनी स्थित
उखाड़ पछाड़ बालाजी मंदिर में श्री घनश्यामदास जी महाराज आगूंचा व नरसिंह द्वारा विजयनगर के सानिध्य में धार्मिक आयोजन किया गया। मंदिर में समाजसेवी एवं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र कुमार चौरड़िया, राहुल चौरडिया नाकोडा होंडा द्वारा मंदिर के परिसर में आम राहगीरों एवं भक्तजनों हेतु ठंडा पानी पीने के लिए वाटर कूलर लगाया गया ।मंदिर पुजारी एवं भक्त जनों द्वारा चौरडिया परिवार को उपर्णा एवं माल्यार्पण कर आभार जताया। इस नंदलाल काबरा,नंदलाल तोषनीवाल किशोर राजपाल,धनराज गुर्जर, दीनदयाल गुर्जर, वीरेंद्र राठौर, कमल शर्मा,गोपाल वैष्णव,सुभाष जोशी,सत्येंद्र गर्ग,मुकेश शर्मा जमनालाल टेलर,रमेश सोनी पुजारी सत्यनारायण शर्मा, चंद्रकांता बाहेती एवं कई गणमान्य भक्तजन मौजूद थे।
उखाड़ पछाड़ बालाजी मंदिर में धार्मिक आयोजन सम्पन्न, भामाशाह ने किया वाटर कूलर भेट।
Leave a comment
Leave a comment