भाजपा के सेवा ही संगठन अभियान के तहत ट्रांसपोर्ट नगर में पिलाया नींबू शरबत
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
भीलवाड़ा 12 जून
भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सेवा प्रकल्प मे भाजपा जिला संगठन ,भीलवाड़ा द्वारा सेवा ही संगठन अभियान के तहत ट्रांसपोर्ट नगर भीलवाड़ा में भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा सैकड़ो राहगीरों को निम्बू शरबत पिलाया गया जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में किसान मोर्चा ज़िला अध्यक्ष शंकर लाल जाट, मनोज बुलानी, दिनेश गाडरी ने भीषण गर्मी एवं उमस को देखते हुए सैकड़ो राहगीरों को नींबू शरबत पिलाया गया भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इसअवसर पर
दीपक खोतानी , नीरज शर्मा , बबलू वैष्णव , देवेन्द्र सिंह , विशाल मीना , चैनसुख टेलर आदि उपस्थित थे