*श्रीनगर माहेश्वरी सभा द्वारा महेश नवमी महोत्सव 2024 के तहत वॉलीबाल शुटिंग प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान9530303019*
भीलवाड़ा
श्रीनगर माहेश्वरी सभा द्वारा महेश नवमी महोत्सव 2024 के तहत मरुधरा माहेश्वरी संस्थान के द्वारा प्रायोजित एवं संस्कार सुटिंग के सहयोग से वॉलीबाल शुटिंग प्रतियोगिता के कवाटर फाइनल मैच में आरकेआरसी पंचमुखी ने शास्त्री नगर ए को हराया। भोपालगंज ने विजयसिंह पथिक नगर बी को हराया। शास्त्री नगर बी ने तिलक नगर को हराया प्विजयसिंह पथिक नगर ए ने पुराना शहर बी को हराया। इसी के तहत सेमी फाइनल मैच में आरकेआर सी पंचमुखी ने भोपालगंज को 25-23 व 25-18 से हराया। विजयसिंह पथिक नगर ए ने शास्त्री नगर बी को 25-23 व 25-9 से हराया। प्रभारी शान्ति प्रकाश मोहता व दिनेश राठी ने बताया कि बालीबाल शुटिंग प्रतियोगिता के अथिति के रूप में नगर सभा अध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटीया, वरिष्ट उपाध्यक्ष अतुल राठी, संयोजक राधेश्याम सोमानी, सहसंयोजक सुरेश बिडला, कृष्ण गोपाल राठी, महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओम नराणीवाल, उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल जाखेटीया, सत्यनारायण मुंदड़ा, मुरारी लाल बियाणी, श्याम चांडक व राधाकिशन सोमानी व मुख्य खेल प्रभारी केलाश अजमेरा अर्चित मुंदड़ा व वॉलीबाल सहप्रभारी कैलाश तापडिया, भेरूदान करवा, राजेश बाहेती, राजेश बियाणी, नारायण बाहेती, महादेव बाहेती, भवानी कोठारी, हर्ष राठी, विनय माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।