*आरजीएस अधिकृत दवा विक्रेता की ओर से आयोजित “संवाद दो ” के कार्यक्रम*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
*भीलवाड़ा 1 जुलाई आरजीएस निजी दवा विक्रेता जिला संयोजक सुनील भारद्वाज ने बताया कि प्रादेशिक दवा विक्रेता समिति के आहान पर दिनांक 30 जून रविवार 2024 को प्रादेशिक दवा विक्रेता समिति आरजीएस अधिकृत दवा विक्रेता की ओर से आयोजित “संवाद दो ” के कार्यक्रम आर आई सी केंद्र झालाना डूंगरी जयपुर में हुआ इस कार्यक्रम में आरजीएस परियोजना निदेशक क्षेत्र का विक्रम वे आरजीएस विभाग के सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे जिस पर विभाग ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई प्रादेशिक दवा विक्रेता समिति की ओर से परियोजना निदेशक श्रीमती शिप्रा विक्रम को बताया कि हमारे आने वाली समस्या जिसमें भुगतान समय पर करना वह डोर स्टेप डिलीवरी में संशोधन कर इस पर विचार पुनर्विचार कर भेजें क्योंकि डोर स्टेप डिलीवरी में यदि पार्सल को खोना या गलत डिलीवर हो जाना सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें अनुबंध के आधार पर 21 दिन में भुगतान होना तय था परंतु अभी समय पर भुगतान नहीं हो रहा है*
*भीलवाड़ा से भी एक प्रतिनिधिमंडल प्रादेशिक आरजीएस सीजी दवा विक्रेता संघ के इस संवाद दो कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई कहीं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में संपन्न हुआ*