*विप्र सेना के स्थापना दिवस पर होंगे कार्यक्रम*
*मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान9667171141*
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के शाहपुरा जिले में
विप्र सेना के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शाहपुरा विप्र सेना के मीकूं रविदत्त पोंडरिक ने बताया कि ब्राह्मण समाज के अग्रणी संग़ठन विप्र सेना के स्थापना दिवस के अवसर पर 19 जुलाई को आसींद रोड स्थित शमशान घाट पर पौधारोपण किया जाएगा और शाम 5 बजे खानीया का बालाजी मन्दिर के सामने विप्र सेना के कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा