शाहपुरा नगर परिषद के सफाई कर्मचारी सामुहिक हडताल पर
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के नगर परिषद सफाई कर्मचारियों ने अखिल भारतीय सफाई मजदूर कंग्रेस के बैनर तले प्रदेशव्यापी झाड़ू डाउन हडताल के समर्थन मे 25 जुलाई से अनिश्चित कालीन सामुहिक हडताल की घोषणा की जानकारी के अनुसार पुष्पेंद्र कुमार घुसर ने बताया की वाल्मीकि समाज के यूवा बैरोजगार के हक मे प्रदेश स्तर पर दो सूत्रीय मांग को लेकर जयपुर मे विधानसभा घेराव कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या में सम्मलित होने सफाई मजदूर कांग्रेस पदाधिकारी व सफाई कर्मचारीयों ने एकत्रित होकर संगठन के लेटरहेड पर अपनी न्यायोचित मागों के समर्थन के नगरपरिषद सभापति रघुनंदन सोनी व आयुक्त को सामुहिक हडताल पर रहने हेतु ज्ञापन एवं मांगपत्र सौंपा।
इस दौरान संगठन के जिला महामंत्री रमेशचंद्र घुसर, कार्यवाहक अध्यक्ष निर्मल घुसर, जिलामंत्री दिनेश लोठ, नगर महामंत्री आजाद घुसर, कमलेश घुसर, नगर उपाध्यक्ष सीताराम, नगरपालिका जमादार सत्येन्द्र गहलोत, गंगासागर, कालूराम घुसर,अशोकघुसर राजेशघुसर, घीसूलाल घुसर,लखन, उत्तम घुसर सोनूघुसर, विकाशघुसर, संदीपघुसर, विनोदघुसर, खेमचंद, प्रेमचंद,कुशाल, पिण्टू,महश रोहित, लाड़ देवी, आशादेवी, मंजूदेवी, रिंकू, बबली देवी, नीशादेवी, सीमादेवी, मांगी देवी, लालीदेवी, आदि कर्मचारी मौजूद रहे।