*भाजपाइयों ने शहीदों को किया नमन*
*कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को पुष्पांजलि*
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा।जिले में शाहपुरा नगर में विधायक लालाराम बेरवा के निर्देशन से त्रिमूर्ति चौराहा पर कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में बारहठ स्मारक पर पुष्पांजलि कर शहीदों को याद किया है शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा संयोजक चेतन वैष्णव ने बताया कि भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी की अगुवाई में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं व शक्ति केंद्रों प्रमुख ओर कार्यकर्ताओं ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में शाहपुरा त्रिमूर्ति चौराहा बारहठ स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और बारहठ बंधुओ को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मोके पर नगर महामंत्री सीताराम बेरवा, मूल सिंह सोदा, रमेश मारू पूर्व मंडल अध्यक्ष , शांतिलाल मामोडिया पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष कालू तेली पूर्व नगर महामंत्री पंकज सुगंधी, लादू लाल खटीक, पार्षद दुर्गा लाल कहार ,बसंत वैष्णव, सत्यनारायण तोलम्बिया, राजाराम पोरवाल, मुकेश माली गणेश कहार नंदलाल कहार, सिद्धु सेन, कुलदीप वैष्णव महावीर धाकड़, मनीष प्रजापत, आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित है