गुप्तेश्वर महादेव का सहस्त्रधारा अभिषेक कर किया भव्य श्रृंगार
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा। शहर के पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित प्राचीन श्री मसानिया भैरवनाथ मंदिर परिसर में गुप्तेश्वर महादेव का सहस्त्रधारा अभिषेक एवं भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर के युवा अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि सावन माह के पावन अवसर पर पंडित अशोक व्यास सहित विद्वान पंडितो द्वारा सहस्त्रधारा अभिषेक एवं नमक चमक का पाठ किया गया, संतोष कुमार खटीक ने कहा कि गुप्तेश्वर महादेव का 51 लीटर दूध से अभिषेक किया गया एवं साथ में उत्तराखंड के चार धामों से लाया गया जल अभिषेक भी किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।