सिंधी धर्मशाला के शिवालय में भजन संध्या आयोजित।
शाहपुरा। सावन के दूसरे सोमवार को सायं सिंधी कॉलोनी स्थित धर्मशाला में स्थित सिध्देश्वर महादेव शिवालय में शाहपुरा श्याम भजन मंडली के तत्वाधान में भजन संध्या आयोजित हुई।
जिसमें भजन कलाकार भगवान गोश्वामी, मनोज भाटी, पंकज धूपड़, शंकर धाकड़, अतुल पारीक, शुभम पोरवाल, कृष्ण गोपाल छीपा, कृष्ण गोपाल झंवर, दीपक झंवर, पवन छीपा, रामगोपाल मंत्री, ओम सिंधी, अजय चितलंगया, पंकज पाराशर, प्रदीप झंवर, अर्पित अग्रवाल, लाल चंद पाराशर, देव भाटी सहित कई महिला श्रद्धालुओं द्वारा भजन कलाकारों ने तेरा पल बिता जाए……। डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा……, मेरा आप की कृपा से सब काम हो रहा है…..। कालो में महाकाल….। एक लहरीदार चुनर माथे पे डाल के, भोले से बन गयी दुल्हन….। जैसे कई शिव के भजनों की प्रस्तुति दी जारही है