जिला प्रमुख भीलवाड़ा शाहपुरा दौरे पर
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
जिला प्रमुख बरजी बाई ने आज जिला कलक्टर कार्यालय शाहपुरा में सतर्कता समिति की बैठक में भाग लिया। बैठक के बाद पंचायत समिति,जिला परिषद,जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास का औचक निरीक्षण कर फीड बैक लिया। पंचायत समिति कार्यालय में पहुंचने पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी सूर्य प्रकाश शर्मा द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात जिला परिषद कार्यालय में जिला प्रमुख के पहली बार पधारने पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमित कुमार शर्मा द्वारा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर श्री हेमाराम बालोटिया,ललित पारीक,मोहo इरसाद,महावीर गुर्जर,मिश्री लाल कोली,अविनाश पारीक, पवन कुमार,शांति लाल कोली, जुगराज सिंह सहित कार्यालय स्टाफ कार्मिक उपस्थित रहे।