*बंगाल में हुई महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना पर रेजिडेंट डॉ ने साँसद अग्रवाल को सोपा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
कलकत्ता में हुई महिला चिकित्सक के साथ घटना पर महिला रेजिडेंट डॉक्टर एवं महिला चिकित्सा प्रतिनिधि एवं आई एम ए के पदाधिकारी आई एम ए के बैनर तले भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल से उनके निवास स्थल पर मिले। साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि सभी चिकित्सा प्रतिनिधि मंडल ने बंगाल में रेजीडेंट डॉक्टर के साथ हुई घटना के बारे में अपनी वेदनाएं सांसद महोदय को बताई । इसके लिए दोषियों पर तुरंत कार्यवाही करने के लिए समर्थन की मांग की गई। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए केंद्रीय प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की गई तथा आई एम ए प्रेसिडेंट डॉ राधेश्याम जी सोमानी सचिव डॉक्टर फरियाद मोहम्मद व अन्य आई एमए सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया गया। सांसद अग्रवाल ने प्रतिनिधि मंडल को विश्वास दिलाया कि आपकी बात को केंद्र सरकार तक पहुंचा कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही कर कड़े कानून बनाकर हरसम्भव प्रयास करेंगे कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।।इस हेतु प्रेसीडेंट आई एम ए डॉ आर एस सोमानी, सचिव डॉ फरियाद मोहम्मद, आई एम ए सदस्य डॉ महेश गर्ग ,डॉ अतुल हैड़ा, डॉ शीतल अजमेरा, डॉ विजेयता गर्ग, डॉ कृष्णा हेड़ा , डॉ किरण जैन, रेजिडेंट डॉक्टर डॉ वैदेही वडोरिया , डॉ संतोष ताखर , डॉ हेम दिव्या डॉ प्रियंका शर्मा डॉ किरण हडिया व अन्य रेजिडेंट डाक्टर पार्षद ओम साईं राम उपस्थित थे।