गौ माता की पूंछ काटकर सांप्रदायिक माहौल खराब करने वाले समाज कंटको को तुरंत गिरिफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग राजस्थान जन मंच ने की
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141
भीलवाड़ा 25 अगस्त सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र मे
गांधी सागर तालाब के सामने बालाजी के मंदिर के गेट पर गाय की पूंछ काट कर फेंक कर सांप्रदायिक माहौल खराब करने वाले समाज कंटको को तुरंत गिरफ्तार करने एवं सख्त कार्रवाई करने की मांग राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने की है
राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने कहा की इस तरह की ओछी शर्मनाक हरकत करने वाले समाज कंटको के कारण सर्व हिंदू समाज सहित विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठन सहित राजस्थान जन मंच संगठन की धार्मिक भावनाओं को जबरदस्त ठेस पहुंची है हिंदू धर्म में गौ माता को पूजनीय ,36 करोड़ देवी देवताओं का निवास स्थान माना जाता है