*बजरंग दल के युवा धारण करेंगे त्रिशूल*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
विश्व हिन्दू परिषद् के 60 वर्ष पूर्ण होने पर षष्टिपूर्ति वर्ष के निमित्त बजरंग दल के युवा सनातन संस्कृति एवं समाज की सुरक्षा हेतु त्रिशूल धारण करेंगे बजरंग दल विभाग संयोजक धनराज वैष्णव ने बताया की 1 सितंबर को होने वाले षष्टिपूर्ति वर्ष के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रिय संगठन मंत्री राजाराम जी एवं मुख्य अतिथि नारायण धाम आश्रम धानेश्वर के महंत शंकर दास जी एवं विशिष्ट अतिथि सीताराम बाबा श्रीराम मंदिर शाहपुरा रहेंगे बजरंग दल जिला संयोजक श्याम सुंदर गुर्जर द्वारा सभी बजरंगियों को शपथ ग्रहण कराई जायेगी