प्रथम पूज्य गणपति प्रतिमाओं का वितरण होगा 7 सितंबर को
समिति द्वारा तैयार करवाई गई 300 छोटी व बड़ी गणेश प्रतिमाएं वितरण को तैयार
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 28 अगस्त
श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वाधान 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के आयोजन के तहत प्रथम पूज्य गणपति प्रतिमाओं का वितरण 7 सितंबर शनिवार को गणेश चतुर्थी के दिन आर सी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्धाश्रम मे प्रातः 9 बजे किया जाएगा
समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इंदौर से आए प्रमुख मूर्तिकार बृजमोहन के नेतृत्व में पाच मूर्तिकारो द्वारा समिति द्वारा छोटी व बड़ी 300 गणपति प्रतिमाएं तैयार करवाई गई है जो वितरण के लिए तैयार है जो पूरी तरह से इको फ्रेंडली है जिसमें जुट, मिट्टी व नेचुरल कलर का उपयोग कर बनाई गई,इको फ्रेंडली होने से गणपति प्रतिमाओं को जलाशय में विसर्जन करने पर प्रदूषण नहीं होगा ,समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी एवं कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल के अनुसार इस बार भी भीलवाड़ा जिले सहित पांच जिलों में गणपति की मूर्तियां वितरित की जाएगी समिति द्वारा 5 फीट व डेट फिट की गणपति प्रतिमाओं को मूर्तिकारों द्वारा अंतिम रूप देकर तैयार किया गया है पंजियन की गई संस्था को 7 सितंबर के दिन गणेश चतुर्थी को वितरित की जाएगी गणपति प्रतिमाओं का विभिन्न गणपति आयोजन समितिया, मोहल्ला, संस्थाओं द्वारा गणेश महोत्सव आयोजन हेतु प्रतिमाओं का पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है पंजीयन की गई प्रतिमाओं के टोकन दिए जाएंगे जिसे गणेश चतुर्थी के दिन विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के बाद वितरित किया जाएगा