सकल जैन समाज ने भगवान् महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में सकल जैन समाज ने 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महोत्सव की शुरुआत गुरुवार प्रातः प्रभात फेरी से हुआ जिसमें भगवान महावीर स्वामी के जयकारे व गुणगान करते हुए श्रावक श्राविकाओ ने भाग लिया व गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें भगवान के भक्ति भरे भजनों का गान किया। शोभायात्रा दिगंबर जैन मंदिर से शुरू होकर बावड़ी चौराहा पुराना बाजार सब्जी मंडी होते हुए दिगंबर जैन मंदिर पहुंची जहां पर श्रीजी का अभिषेक पाटनी, निर्मल गदिया, अरुण काला, महावीर काला ने अभिषेक कर उन्हें वेदी में विराजमान किया गया। इस दौरान सकल जैन समाज के बसंती लाल शाह, रतन कुमार जैन, मांगीलाल सेठी, एन के जैन, राजेश बिलाला, निर्मल गदिया, कुंदनमल पाटनी, अरुण काला , रतन लाल चोरड़िया, लक्ष्मी लाल धम्मानी, सुरेन्द्र चौधरी, शांति लाल डांगी, राजेंद्र चोरड़िया, श्रावक श्राविकाएं बड़ी संख्या में मौजूद थे।
सकल जैन समाज ने भगवान् महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।

Leave a comment
Leave a comment