ईमानदारी से संगठन की सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं को आगे लाए – कामिनी गुर्जर
आने वाले निकाय चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन सुधारने को लेकर हुआ मंथन
कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लिया
जिला बचाओ संघर्ष समिति के धरने को दिया समर्थन
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा, गुरुवार 10 अप्रैल। बूथ स्तर पर कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने के लियॆ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार शाहपुरा नगर मंडल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक एक निजी होटल में शाहपुरा में आयोजित की गयी। शाहपुरा नगर की बैठक का आयोजन विधानसभा प्रभारी कामिनी गुर्जर की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक के दौरान विधायक प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार रेगर, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर सोलंकी, पूर्व पार्षद रमेश सेन, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष नमन ओझा, विधानसभा संयोजक अविनाश शर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष अजय मेहता, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर जाट, प्रियेश सिंह यादव आदि ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओ के मन की बात से प्रभारी को रूबरू करवाया और संघठन को मजबूत करने के लिए सुझाव दिए। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी कामिनी गुर्जर ने कहा कि शाहपुरा में कांग्रेस संगठन मजबूत है और अब संगठन को मजबूती देने के लिए ब्लॉक, नगर से लेकर बूथ स्तर तक नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाना है इसी संदर्भ में कार्यकर्ताओं की राय शुमारी के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया है, ईमानदारी से कांग्रेस संगठन की सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं को मौका दिए जाने की बात कहते हुए गुर्जर ने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रभारी कामिनी गुर्जर ने सभी को बिना किसी गुट बाजी के कांग्रेस संगठन की सेवा करने की नसीहत दी और कहा कि आने वाले दिनों में होने वाले निकाय चुनाव और पंचायत राज चुनाव को देखते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलाकर एक होने का समय आ गया। प्रभारी कामिनी गुर्जर ने इस दौरान बैठक में आने से पहले जिला बचाओ संघर्ष समिति के धरना स्थल पर जाकर आन्दोलन को अपना समर्थन देते हुए सभी कांग्रेस जनों से इस आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि आरिफ मोहम्मद, विनोद रायका, सुनील मिश्रा, राकेश लोहार, केशव सपूत, छात्रनेता जयन्त जीनगर, अमजद खान, प्रेम कहार, सुनील दत्त पराशर, राजू जाट, अभय गुर्जर, परमेश्वर धोबी,वेड प्रकाश धाकड़राम सिंह मीणा, मानक चन्द घूसर, गुर्जर, रमण घूसर सहित स्थानीय निकायों के निर्वाचित सदस्यगण एवं प्रत्याशी, जिला कार्यकारिणी के पूर्व पदाधिकारी, ब्लॉक के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के वर्तमान एवं पूर्व के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं युवा साथी सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित थे।