*भारत विकास परिषद् चंद्रशेखर आजाद शाखा, भीलवाड़ा द्वारा संस्कार प्रकल्प के तहत गुरुवंदन छात्र-अभिनन्दन समारोह आयोजित*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 6 सितंबर भारत विकास परिषद् चंद्रशेखर आजाद शाखा, भीलवाड़ा द्वारा संस्कार प्रकल्प के तहत गुरुवंदन छात्र-अभिनन्दन कार्यक्रम महात्मा गांधी माध्यमिक विद्यालय, हरनीकलां, भीलवाड़ा मे गुरुवार को शिक्षक दिवस पर आयोजित किया गया।
आजाद शाखा संस्थापक अध्यक्ष एवं मुख्य वक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि भारत देश प्रारम्भ से ही गुरु व शिष्यों के आदर्श सम्बन्धों का संवाहक रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुजनों को शिष्यों के प्रति दया एवं स्नेह का भाव रखना चाहिए तथा शिष्यों में गुरुजनों के प्रति आदर और समर्पण का भाव होना चाहिए। परिषद् परिचय भीलवाड़ा जिला समन्वयक अमित सोनी ने दिया। कार्यक्रम मे उपस्थित 275 छात्र -छात्राओं में से चार छात्र-छात्राओं को उच्च शेक्षणिक गतिवधियों के लिए प्रमाण पत्र व गमला देकर पुरुस्कृत किया गया तथा सभी 12 गुरुजनों क़ा तिलक लगाकर व ऊपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय गुप्ता को परिषद् द्वारा स्मृति चिन्ह एवं संस्कार सरिता पुस्तक भेंट की गयी। प्रधानाचार्य ने परिषद् परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया। शाखा महिला संयोजिका विजयलक्ष्मी समदानी ने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। आशा काबरा ने विद्यालय का आभार प्रदर्शित किया। संचालन कार्यक्रम प्रभारी अरुण बाहेती ने धन्यवाद किया