*मेजबान गाडौली ने मेघरास टीम को हराया*
*68 वीं जिला स्तरीय स्कूली फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
जहाजपुर। 68 वीं जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को संपन्न हुआ। समापन के फाइनल मैच में मेजबान गाडौली स्कूल के छात्रों की टीम ने मेघरास की टीम को हराया और विजेता बनी।
68 वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र छात्रा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन उपखंड के गाडौली पंचायत में स्थित शहीद ओमप्रकाश परिहार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं
प्रधान श्रीमती कौशल शर्मा के मुख्य अतिथि और सरपंच अशोक मीणा गाडौली के अध्यक्ष था तथा विधायक गोपी मीणा के विधायक प्रतिनिधि रमेश मीणा गाडोली के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
विद्यालय के प्रिंसिपल श्रीमती अनीता लाठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता का समापन बुधवार को मेजबान गाडौली स्कूल की छात्र टीम और मेघराज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्र टीम के बीच फाइनल मैच के साथ हुआ था। इस मैच में दोनों टीमे समय सीमा समाप्ति तक बराबर- बराबर गोल पर रही इसके बाद निर्णायको ने नियमों के तहत दोनों टीमों को पेनल्टी गोल के अवसर दिए जिसमें मेजबान गाडौली की टीम पेनल्टी को गोल में बदलने में सफल रही लेकिन मेघरास की टीम पेनल्टी शूट को गोल में बदलने में पूरी तरह से विफल रही। गाडोली के छात्रों ने मेघरास टीम के सभी प्रयासों को असफल करते हुए विजेता बन गई । उन्होंने बताया कि उपविजेता मेघरास की टीम की कोच शारीरिक शिक्षक जमनालाल जाट थे।
प्रिंसिपल श्रीमती अनीता लाठी ने बताया कि के अलावा प्रतियोगिता में 19 वर्षीय छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुराडिया 17 वर्षीय छात्र टीम राज के उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरावती तथा 17 वर्षीय छात्र टीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाडौली रही और 19 वर्ष छात्र वर्ग में कुंडियाकला उप विजेता तथा 17 वर्ष छात्र वर्ग में आईपीएस शाहपुरा और 17 वर्षी छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उपविजेता रही।
प्रिंसिपल श्रीमती लाठी ने बताया कि शिवलाल प्रतिहार कप्तान भरत सिंह कमांडेंट रामदयालु सिंह वरिष्ठ शिक्षक सुंदर सिंह मीणा इन सभी भामाशाह ने भजन की व्यवस्था अपनी ओर से प्रतियोगिता में कारी तथा टीमों को पारितोषिक पुरस्कार राजवीर सिंह पुत्र सत्यनारायण मीणा शारीरिक शिक्षक के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि अतिथियों को सफा पहनकर और नीलकंठ महादेव का प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।
प्रिंसिपल श्रीमती अनीता लाठी में कार्यक्रम की सफल समापन के लिए समस्त निर्णायक ओ खिलाड़ियों पहले परिवार तथा बाहर से लगे हुए कमी को ग्राम वासियों का सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के कैलाश चंद्र मीणा शिवलाल मीणा कन्हैयालाल वर्मा हेमराज मीणा ज्योति अग्रवाल चंद्रकांता मीणा हंसराज मीणा नवीन कुमार मीणा शांति कहार सीमा मीणा बहादुर सिंह मीणा शिवराज मीणा राजेंद्र बांगड़ अंकित मीना बृजेश मीणा राकेश मीणा कमलेश चौधरी नितिन मीणा राजेश मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थे।