जोरावर सिंह बारहठ की 141 वी जयंती मनाई
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के अमर शहीद ठाकुर जोरावर सिंह बारहठ की 141वीं जयंती पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई जानकारी के अनुसार बसंत कुमार वैष्णव ने बताया कि धर्म और बलिदान की नगरी शाहपुरा में कवि एवं क्रांतिकारी ठाकुर जोरावर सिंह बारहठ की 141वीं जयंती शाहपुरा त्रिमूर्ति स्मारक पर ठाकुर प्रताप सिंह बारहठ राष्ट्रीय सेवा संस्थान एवं ठाकुर केसरी सिंह बारहठ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जन्मस्थली देव खेड़ा में क्रांतिकारी द्वारा दिल्ली में लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंकने की घटना को स्मृतियों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई इस मौके पर शंकर लाल जोशी, कैलाश चारण, रामप्रसाद सेन जगदीश पारीक सत्यनारायण सेन सुरेश घुसर बसंत वैष्णव कैलाश जडावत आदि मौजूद रहे