*भक्तों के लिए जलपान वक्फ संशोधन के लिए क्युआर कोड़ की व्यवस्था*
_भीलवाडा. अनाथ गौवंशो के निशुल्क उपचार करवाना वाली टीम बालाजी गौवंश हेल्पलाइन द्वारा समय-समय पर अनेक जनोपयोगी अभियान चलायें जाते हैं। टीम द्वारा शुक्रवार को कोटडी श्याम के पैदल जाने वाले पदयात्रियों के लिए शीतल जल की व्यवस्था की गई । इस दौरान टीम द्वारा वक्फ संशोधन बिल 2024 के समर्थन में भी अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया । टीम द्वारा क्युआरकोड के माध्यम से लोगों से इसके समर्थन में मेल करवाये । इस मौके अभिषेक सिंह राजपूत आजाद सिंह पुष्पेन्द्र सिंह राहुल सिंह सुनील सेन रवि सैन राजू वैष्णव आदि सदस्यों ने इस पुनीत कार्य में भाग लिया।_