*राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर शाखा जिला शाहपुरा की कार्यकारिणी विस्तार रेगर अध्यक्ष ओर खटीक महामंत्री नियुक्त*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
आज दिनांक 2/10/204 को राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर शाखा जिला शाहपुरा की कार्यकारिणी विस्तार के तहत जिलाध्यक्ष सांवर लाल रेगर रा.शिक्षक संघ अम्बेडकर शाहपुरा की अध्यक्षता मे कोटडी ब्लाक अध्यक्ष के पद पर रामेश्वर लाल रेगर ( पारोली) को नियुक्त किया गया। बैठक मे जिला महामंत्री सत्यनारायण खटीक, जिला संगठन मंत्री शिवराम खटीक जिला व्याख्याता प्रतिनिधि परमेश्वर लाल रेगर जिला प्रवक्ता प्रतिनिधि गणपत कोली अन्य शिक्षक प्यारे लाल, नंदकिशोर रेगर, लोकेश रेगर, विनोद कुमार, राजूलाल बलाई महेंद्र कुमार जाट आदि मौजूद रहे।