निशुल्क नेत्र शिविर में 37 रोगियों को जांच कर परामर्श दिया
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 5 अक्टूबर
श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं अन्धता निवारण सोसायटी के संयुक्त प्रावधान में चार दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर में आंखों के 37 रोगियों को निशुल्क जांच कर परामर्श दिया गया ,निशुल्क नेत्र शिविर विश्वनाथ सुरेखा के सहयोग से लगाया गया
समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि डॉ कृष्ण हेडा द्वारा रोगियों की निशुल्क जांच की गई उन सभी रोगियों के कल ऑपरेशन किए जाएंगे शिविर में समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ,कछीतर मल लढ्ड़ा ,विश्वनाथ अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, डॉक्टर उषा अग्रवाल ,महावीर दरक, रामनारायण शांत सोमानी ,जय किशन मित्तल ने सेवाएं दी