*मुलत: सरदार नगर निवासी जगदीश प्रसाद जोशी के सेवा कार्यों से राष्ट्रपति हुई अचंभित किया आदि सेवा सम्मान से सम्मानित**
*बनेड़ा – परमेश्वर दमामी*
महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के राजस्थान दौरे पर मानगढ़ धाम पर आयोजित कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्र में सेवा कार्यों में संलग्न विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया इसी क्रम में राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्ति मुख्य अभियंता श्री जगदीश प्रसाद जोशी की जनजाति क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए महामहिम राष्ट्रपति ने उन्हें सम्मानित किया,मुलत: सरदार नगर निवासी 90 वर्षीय श्री जगदीश जोशी अपने संपन्न घर परिवार से स्वेच्छा से दूर रहकर गांव विकास से राष्ट्र विकास की भावना से सुदूर जनजाति क्षेत्र में ग्राम विकास के विभिन्न आयामों पर कार्य कर रहे हैं उनका सपना जनजाति गांव को आदर्श गांव बनाना है जिसमें प्रमुख प्राथमिकता पशुधन एवं कृषि विकास है श्री जोशी 90 वर्ष के उपरांत भी एक युवा कार्यकर्ता की तरह नियमित रूप से जनजाति गांव में प्रवास करते हैं उनके बीच जाकर उनकी विभिन्न समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करते हैं बांसवाड़ा व उदयपुर के कई गांव उन्हें व्यक्तिगत जानते हैं व संपूर्ण गांव उनकी विकास योजनाओं में उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम के दौरान श्री जोशी के कार्यों को सुन बहुत अचंभित हुई वह उनके कार्यों की बहुत सराहना की।
*विज्ञापन*
*😍📱📲श्री बालाजी इलेक्ट्रॉनिक्स लेकर आया है शुभ नवरात्रि धमाका….*
🤩 *जिस ऑफर का आपको 12 महीने रहता है इंतजार* 💥
🥳 *जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा ह😍**
🥳 *आसान मासिक किस्तों की सुविधा* 🥳
*🔥📲 इस नवरात्रि के शुभ अवसर पर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद खरीद पर एक आकर्षक गिफ्ट और बहुत सारे फायदे 🎁*
*📲 इस नवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद पर भारी छूट*💥💥
*🎁*“`
*🔥 फ्रीज,आटा चक्की, वॉशिंग मशीन, एलइडी टीवी, इन्वर्टर बैटरी,एसी, मोबाईल,कुट्टी मशीन,मिक्सी,होम थियेटर,वाटर प्यूरीफायर(आर ओ),और भी बहुत कुछ*💯
*😊 आइये आपकी अपनी खुशियों की दुकान पर 😊🥰*
*📲🪔 श्री बालाजी इलेक्ट्रॉनिक्स जहाजपुर रोड धाकड़ धर्म काटे के पास शाहपुरा🕺*
▶️ *7014093348,9602455625,9680039007,9636838644*
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔