अब चारभुजा बड़ा मंदिर में भी भक्तगण ऑनलाइन दान कर सकेंगे
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 6 अक्टूबर
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़े मंदिर में अब भक्तगण ऑनलाइन फोन पे, गूगल पे द्वारा दान कर सकेंगे ट्रस्ट द्वारा आज से ऑनलाइन पेमेंट लेने की व्यवस्था करते हुए भक्तों के लिए दान व्यवस्था को आसान किया है मंदिर परिसर या अन्य स्थान पर बैठे भक्तगण चारभुजा ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए क्यू आर कोड को स्कैन कर मंदिर विकास के लिए एवं मंदिर ट्रस्ट में ऑनलाइन दान कर सकेंगे इस हेतु आज मंदिर परिसर में ट्रस्टियो ने क्युआर कोड स्टीकर का कोड का विमोचन कर उसे जारी किया, ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर सरक्षक उदयलाल समदानी, रामेश्वर तोषनीवाल, अध्यक्ष चंद्र सिंह तोषनीवाल, बालमुकुंद राठी, प्रहलाद राय भदादा, रामस्वरूप तोषनीवाल, सुनील सोनी, प्रमोद डाड,रमेश बाहेती, रमेश जागेटिया आदि उपस्थित थे