गणेश प्लाजा में देर रात तक *एक शाम सगस महाराज के नाम* पर हुई भजन संध्या
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 6 अक्टूबर
गणेश प्लाजा एशोसीएशन, रोडवेज बस स्टैंड के सामने भीलवाड़ा स्थित सगस देव जी महाराज के शनिवार रात एक शाम सगस देव जी महाराज के नाम पर भजन संध्या आयोजित की गई
गणेश प्लाजा एशोसीएशन के महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भजन संध्या सुधीर पारीक एंड पार्टी ने देर रात तक भजनों में रंग जमाते हुए सांवरिया सेठ, चलो बुलावा आया है, जोगणिया माता, सगस महाराज, नाकोड़ा भैरव पर श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया गणेश प्लाजा संगठन व्यापरीकरण एवं क्षेत्र के सैकड़ो भक्तगण उपस्थित थे इस अवसर पर चंद्र प्रकाश पाण्डिया,हेमंत गर्ग, महावीर समदानी ,अमित व्यास, अरविंद झामड,मानक सोनी, पंकज पाराशर ,अर्पित अग्रवाल, दिनेश पटवारी, आशीष पाराशर ,रमेश जैन मुकेश मेवाडा, ओम जांगिड़, त्रिलोक शर्मा ,जेपी नथरानी, द्वारका अजमेरा, मोती जेठवानी, मनोज मोटवानी,रामस्वरूप मालानी, दिनेश जैन उपस्थित थे भजन संध्या में महिलाओं ने जमकर सगस देव जी महाराज के सामने भजनों पर नृत्य किया