पीटीआई-शिक्षक रडार पर:शादी से पहले विधवा हो गई रेखा, देवर के मृत्यु प्रमाणपत्र से नौकरी ली सुनीता
*321 पीटीआई-शिक्षक रडार पर:शादी से पहले विधवा हो गई रेखा, देवर के मृत्यु प्रमाणपत्र से नौकरी ली सुनीता ने..!!*
*उदयपुर*
शारीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2022 में नियुक्ति पाने वाले 321 पीटीआई-शिक्षक अब एसओजी के रडार पर है। इनके दस्तावेज में गड़बड़ियां सामने आई है। फर्जी दस्तावेज के मामले में ब्यावर का चौंकाने वाला मामला आया है। इसमें दो बहनों सुनीता और रेखा ने फर्जी तरीके से जुटाए मृत्युप्रमाण पत्र से विधवा कोटे में नौकरी हासिल कर ली।
चयन बोर्ड सभी 321 पीटीआई की डिग्री/डिप्लोमा की जांच उनके विश्वविद्यालयों से करवा रहा है। इन्हें नाेटिस जारी कर 14 अक्टूबर तक जवाब भी मांगा है। बांसवाड़ा-डूंगरपुर में कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया है। केवल बांसवाड़ा जिले में ही 50 से ज्यादा डमी अभ्यर्थी, फर्जी डिग्री प्रकरण में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें शिक्षक भर्ती, पीटीआई भर्ती, लाइब्रेरियन, वन रक्षक भर्ती समेत 7 अलग-अलग भर्तियों के प्रकरण सामने आए हैं। कई अभ्यर्थियाें के आवेदन में दी गई मार्कशीट सहित अन्य प्रमाणपत्र नियुक्ति के समय अलग थी।
डूंगरपुर में गलत दस्तावेजों से 6 पीटीआई बने। इनकी जांच में डिग्री फर्जी पाई गई। इनकी यूपी के मेरठ में विवि से भी जानकारी ली तो उन्होंने डिग्री को फर्जी बताया। काबरा पीईईओ सोहन लाल प्रजापत ने दोनों बहनों की जॉइनिंग करवाई। शादी कार्ड में पीईईओ प्रजापत को खास अतिथि बनाया है। माता- पिता सरपंच रहे हैं।
2020 में शादी हुई थी, विधायक शंकर रावत भी आए थे समारोह में
सुनीता चाैहान ने शिक्षक भर्ती 2023-24 में विधवा का प्रमाण पत्र लगाया। जबकि शादी 25 नवंबर 2020 को वाड़िया में निर्मल सिंह से हुई। निमलीखेड़ा की सुनीता अभी यूपीएस खारला खेड़ा, पीईईओ काबरा में कार्यरत हैं। बड़ी बहन के देवर छगनलाल का मृत्यु प्रमाण पत्र लगाया। जिस देवर का प्रमाण लगाया उसकी पत्नी भी जीवित हैं।
अविवाहित मदन की विधवा का प्रमाणपत्र लगाया था रेखा ने
रेखा चौहान ने बिना शादी शिक्षक भर्ती-2016-17 में विधवा प्रमाण पत्र लगा दिया। नौकरी के बाद रेखा की शादी 15 अप्रैल 2022 को धर्मेंद्र सिंह से सेड़ोता का बाड़िया में हुई। रेखा ने मृत्यु प्रमाण पत्र गांव के मदन सिंह की विधवा का प्रमाणपत्र लगाया। मदन की मृत्यु सोजत में हुई थी। कोर्ट क्लेम की कॉपी में साफ मदन सिंह अविवाहित थे।
*राजस्थान के 19 जिलों में आज बारिश का अलर्ट:उदयपुर, कोटा समेत अन्य कई जिलों में बूंदाबांदी, दिन का तापमान 30 से नीचे आया..!!*
*जयपुर*
डूंगरपुर में शनिवार को हल्की बारिश हुई।
राजस्थान के 19 से ज्यादा जिलों में आज (रविवार) बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। दो दिन प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। अरब सागर में बने नए सिस्टम का असर दक्षिण के दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी-पश्चिमी हिस्सों में दिख रहा है। इसके असर से शनिवार (12 अक्टूबर) को भी उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर संभाग के कई जिलों में बादल छाए रहे।
उदयपुर, कोटा समेत अन्य कई जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई। मौसम के इस बदलाव से यहां दिन के तापमान में आज भी गिरावट हुई। उधर, 9 जिलों में कल यानी सोमवार को भी बारिश होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे के दौरान सिरोही, डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा में बारिश दर्ज हुई। इन जिलों के अलावा इनके आसपास के जिलों में भी बादल छाए रहे। आसमान में बादल छाने से इन शहरों में आज दिन का तापमान में नीचे रहा। उदयपुर में कल (12 अक्टूबर) दिन का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 30.4, चित्तौड़गढ़ में 30.3, बारां में 31, डूंगरपुर में 29.4, अजमेर में 33.9 और सबसे ज्यादा तापमान 38 डिग्री सेल्सियस गंगानगर में दर्ज हुआ।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- पूर्वी हवाओं के प्रभाव राज्य में अगले 2 दिन और बादल छाए रहने के आसार हैं। 15 अक्टूबर से राज्य के शहरों में फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है
*नई दिल्ली: बम्बई 700 शूटर-6 देशों में नेटवर्क… दाऊद इब्राहिम के रास्ते पर लॉरेंस बिश्नोई, ये है बिश्नोई गैंग का पूरा चिट्ठी*
*नई दिल्ली:* मुंबई के बांद्रा में शनिवार रात को बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात में शामिल तीन में से दो शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हत्या का पूरा शक लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर जाता दिख रहा है. मुंबई पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. बताया जा रहा है कि बाबा की हत्या करने वाले शूटर्स बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की गैंग को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) लगातार कार्रवाई कर रही है. NIA ने कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ समेत कई कुख्यात गैंगस्टर्स के खिलाफ गैंगस्टर टेरर केस में चार्जशीट दाखिल कर एक बहुत बड़ा खुलासा किया है. एनआईए ने लॉरेन्स बिश्नोई के खिलाफ एक चार्जशीट फाइल की है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तुलना दाऊद इब्राहिम से की गई है. लॉरेंस बिश्नोई दाऊद इब्राहिम के रास्ते पर चल पड़ा है. NIA ने अपनी चार्जशीट में बताया है की लॉरेंस बिश्नोईऔर उसका टेरर सिंडिकेट अभूतपूर्व तरीके से फैला है. ठीक वैसे ही जैसे 90 के दशक में दाऊद इब्राहिम ने छोटे-मोटे अपराध करते हुए अपना नेटवर्क खड़ा किया था.
दाऊद इब्राहिम ने ड्रग की तस्करी, टारगेट किलिंग, एक्सटोर्शन रैकेट के जरिए अपना साम्राज्य खड़ा किया और फिर उसने D कंपनी बनाई. फिर पाकिस्तानी आतंकियों से गठजोड़ बनाया और अपना नेटवर्क फैलाया. दाऊद इब्राहिम और D कंपनी की तरह बिश्नोई गैंग ने छोटे-मोटे अपराध से अपनी शुरुआत की. फिर खुद का अपना गैंग खड़ा किया और नॉर्थ इंडिया में बिश्नोई गैंग का कब्जा हो चुका है.
*लॉरेंस बिश्नोई के गैंग में 700 से ज्यादा शूटर:*
कनाडा पुलिस और इंडियन एजेंसी से वांटेड सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के जरिए बिश्नोई गैंग ऑपरेट हो रहा है. एनआईए ने बताया है कि बिश्नोई गैंग में 700 से ज्यादा शूटर हैं, जिसमें 300 पंजाब से जुड़े हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब के जरिए बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की फोटो डाली गई. बिश्नोई का कोर्ट लाते-जाते फोटो और वीडियो डाले जाते और इस तरह गैंग का प्रचार प्रसार किया गया. बिश्नोई गैंग ने साल 2020-21 तक करोड़ों रुपए एक्सटोर्शन से कमाए और वो पैसा हवाला के जरिए विदेशों में भेजा गया.
*लॉरेंस बिश्नोईके जुर्म का साम्राज्य:*
लॉरेंस बिश्नोई के जुर्म का साम्राज्य भारत के 11 राज्य और 6 देशों तक फैल चुका है. एनआईए के मुताबिक कभी बिश्नोई का गैंग सिर्फ पंजाब तक सीमित था लेकिन उसने अपने शातिर दिमाग और अपने करीबी गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान की गैंग से गठजोड़ किया और बड़ा गैंग बनाया. बिश्नोई गैंग अब पूरे नॉर्थ इंडिया में, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और झारखंड तक फैल चुका है. सोशल मीडिया और तमाम अलग अलग तरीको से नौजवानों को गैंग में रिक्रूट किया जाता है. लॉरेंस बिश्नोई का साम्राज्य USA, अजरबैजान, पुर्तगाल, UAE और रूस तक फैला हुआ है.
*नौजवान ऐसे होते हैं शामिल:*
नौजवानों को कनाडा या उनके पसंद के मनचाहे देश में शिफ्ट कराने का लालच देकर गैंग में भर्ती करवाया जाता है. NIA के मुताबिक पाकिस्तान में बैठा खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा बिश्नोई गैंग के शूटर का इस्तेमाल पंजाब में टारगेट किलिंग और अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिलवाने में करता है. UAPA के तहत अदालत में NIA ने कुछ दिनों पहले लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ समेत कुल 16 गैंगस्टर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
*राजस्थान में 60,000 पदों पर होगी भर्ती, दिवाली से पहले बेरोजगारों को भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा*
जयपुर। भजनलाल सरकार ने दिपावली से पहले राजस्थान के बेरोजगारों को बड़ा तोहफा दिया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पचास से अधिक भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर 15 अक्टूबर तक जारी हो सकता है। इसकी तैयारी बोर्ड ने कर ली है। बता दें कि पिछले दिनों सीएम भजनलाल ने भर्ती परीक्षाओं को समय पर पूरा करने के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा था कि भर्ती परीक्षाओं का परिणाम भी जल्द जारी किया जाए, जिससे युवाओं को रोजगार के लिए ज्यादा इंतजार ना करना पड़े। ऐसे में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इसके लिए कैलेंडर तैयार कर लिया गया है। जिसे 15 अक्टूबर तक जारी किया जा सकता है।
*रिजल्ट की तिथि भी बताएंगे*
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि जनवरी-2025 से लेकर मार्च- 2025 तक 60 हजार पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी। 15 से ज्यादा विभागों की 50 से ज्यादा भर्तियां होंगी। बोर्ड की ओर से पहली बार भर्ती कैलेंडर में भर्ती परीक्षा की तारीख के साथ ही रिजल्ट कब जारी होगा, इसकी जानकारी भी दी जाएगी।
*जयपुर में पिस्टल के दम पर ज्वेलर्स से लूट, लाखों रुपए के गहनों का बैग छीन ले गए, बाइक पर आए थे तीन बदमाश*
जयपुर। जयपुर में शनिवार देर शाम पिस्टल के दम पर ज्वेलर्स से लूट का मामला सामने आया है। लाखों रुपए के गहनों को बैग बाइक सवार तीन बदमाश छीन ले गए। कानोता थाना पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन बाइक सवार लुटेरों का पता नहीं लगा। कानोता थानाधिकारी उदय सिंह यादव ने बताया कि लूट की वारदात नायला कानोता निवासी ज्वेलर युवराज सोनी के साथ हुई। घर के पास ही उनकी ज्वेलरी की शॉप है। शनिवार को शाम करीब 7 बजे वह शॉप बंद कर घर जाने के लिए बाइक से निकले थे। रास्ते में बाल भारती स्कूल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। पिस्टल के दम पर ज्वेलरी से भरा बैग लूटकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि जिस जगह लूट की घटना हुई है। उससे 100 मीटर दूरी पर रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा था। यहां भीड़ अधिक होने पर किसी को लूट के बारे में पता नहीं चला। पीड़ित से पूछताछ में बैग में 50 ग्राम सोना और 4 किलो चांदी होना बताया है। बार-बार ज्वेलरी की वजन को अलग होना बताने के साथ ही भाई के आने पर बताने की कह रहा है।
*कोचिंग के बाद टीचर ने नाबालिग छात्रा से की अश्लीलता*
*स्कूल में बोला- माफ नहीं किया तो परिवार को जान से मार दूंगा, ब्यावर की साकेत नगर थाना पुलिस जांच में जुटी*
अजमेर। नाबालिग छात्रा को कोचिंग सेंटर पर बुलाकर अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। बाद में टीचर ने माफी मांगी और साथ ही धमकाया। पीड़िता की मां ने ब्यावर के साकेत नगर थाने में आरोपी टीचर सुरेंद्र चौहान के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्रा की मां ने वकील विकास चौहान के साथ शनिवार को साकेत नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया- मेरी बेटी शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ती है। इसी स्कूल में सुरेंद्र चौहान अर्थशास्त्र का टीचर है।
*28 सितंबर को कोचिंग खत्म होने के बाद की हरकत*
बेटी को अर्थशास्त्र विषय को लेकर कुछ प्रश्न थे, जिन्हें हल करने के लिए 28 सितंबर को छात्रा ने स्कूल टीचर सुरेंद्र सिंह से संपर्क किया। टीचर ने छात्रा को मुणोत कॉलोनी स्थित कोचिंग सेंटर पर बुलाया और अर्थशास्त्र विषय की कोचिंग दी। कोचिंग खत्म होने के बाद छात्रा ने अपने रिश्तेदार को फोन कर बताया कि कोचिंग खत्म हो गई। वह उसे लेने आ जाएं। इसके बाद छात्रा कोचिंग सेंटर के कमरे में बैठकर अपने रिश्तेदार के आने का इंतजार करने लगी। इसी दौरान टीचर सुरेंद्र चौहान कमरे में आया और बालिका के साथ अश्लील हरकत करने लगा। अध्यापक की हरकत से घबराकर बालिका ने उसे धक्का देकर कोचिंग सेंटर के बाहर सड़क पर आकर खड़ी हो गई।
*8 अक्टूबर को स्कूल में छात्रा को दी धमकी*
इसके बाद उसे लेने आए रिश्तेदार के साथ घर चली गई। घटना के बाद बालिका गुमसुम व चुपचाप रहने लगी। इसके बाद 8 अक्टूबर को स्कूल में ही टीचर सुरेंद्र चौहान ने बालिका से पहले तो माफी मांगी और उसके बाद कहा- अगर माफ नहीं किया तो वह उसे स्कूल से निकलवा देगा और उसके परिवार को खत्म कर देगा। स्कूल में अध्यापक की इस धमकी से छात्रा और घबरा गई और उसने पूरी घटना के बारे में परिवारजनों को बताया। इसके बाद छात्रा की मां ने शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक सुरेंद्र चौहान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
*बाबा सिद्दीकी घड़ी सुधारने का काम करते थे, राजनीति की शुरुआत छात्र नेता के तौर पर की; 3 बार विधायक रहे, इसी साल कांग्रेस छोड़ी थी*
मुंबई। तस्वीर फरवरी, 2024 की है। वे 48 साल कांग्रेस में रहने के बाद अजित पवार की NCP में शामिल हुए थे। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे NCP (अजित) के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में शनिवार रात 9.15 बजे के गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी था। वे बिहार के रहने वाले थे। उनका जन्म 13 सितंबर 1956 को हुआ था। 69 साल के बाबा अपने पिता अब्दुल रहीम सिद्दीकी के साथ घड़ी सुधारा करते थे।
*राजनीति की शुरुआत एक छात्र नेता से, पहली बार पार्षद बने*
बाबा सिद्दीकी 1977 में पार्टी की स्टूडेंट विंग NSUI में शामिल हुए थे। बाबा ने राजनीति की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी। वह पहली बार BMC में कॉरपोरेटर चुने गए थे। बाबा ने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत कांग्रेस से की थी। वे साल 1977 में पार्टी की स्टूडेंट विंग NSUI में शामिल हुए थे। इसके बाद 1980 में बांद्रा युवा कांग्रेस महासचिव, 1982 में बांद्रा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और 1988 में मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने। साल 1999 में बाबा कांग्रेस के टिकट पर पहली बार बांद्रा वेस्ट सीट से विधायक बने। इसके बाद वे 2014 तक लगातार तीन बार इस सीट से विधायक रहे। बाबा साल 2004 से 2008 तक राज्य के खाद्य और श्रम राज्य मंत्री भी रहे। हालांकि, साल 2014 में वे चुनाव हार गए। उसी साल उन्हें मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष और 2019 में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया। फरवरी, 2024 में वे कांग्रेस छोड़ अजित पवार की NCP में शामिल हुए थे। वे महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सुनील दत्त ने संजय से मिलवाया, संजय ने सलमान से मुलाकात कराई
बांद्रा बाबा सिद्दीकी की राजनीतिक कर्मभूमि रहा है और ज्यादातर फिल्मी हस्तियां भी यहीं रहते हैं। बॉलीवुड सेलैब्स से नजदीकी की भी यही वजह रही। राजनीति के शुरुआती दौर में उनकी मुलाकात गुजरे जमाने के मशहूर एक्टर सुनील दत्त से हुई। उस समय सुनील भी कांग्रेस में सक्रिय थे। उन्होंने ही बाबा की मुलाकात संजय दत्त से कराई थी। इसके बाद दोनों गहरे दोस्त बन गए। संजय ने बाबा को सलमान सहित बॉलीवुड के कई अन्य एक्टर और एक्ट्रेस से कराई थी। बाबा ने 25 मई 2024 को अपने इंस्टाग्राम पर सुनील दत्त के साथ वाली फोटो शेयर की थी। इसी दिन सुनील दत्त की डेथ एनीवर्सरी होती है। तस्वीर साल 2022 की है। इसमें बाबा सलमान और संजय दत्त के साथ नजर आ रहे हैं।
*परिवार में पत्नी, दो बच्चे*
बाबा की पत्नी का नाम शहजीम सिद्दीकी है। उनके दो बच्चे हैं। बेटी अर्शिया सिद्दीकी डॉक्टर हैं, जबकि बेटे जीशान सिद्दीकी कांग्रेस विधायक हैं। बाबा सिद्दीकी अपने परिवार के साथ। फाइल फोटो।
*दाऊद ने धमकाया था- फिल्म बनेगी ‘एक था MLA’*
बाबा सिद्दीकी को बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के बीच ब्रिज भी कहा जाता रहा है। उनके दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से भी जुड़े होने के आरोप भी लगाए जाते रहे हैं। हालांकि, सामना में छपी एक खबर के अनुसार मुंबई की एक जमीन को लेकर बाबा सिद्दीकी और दाऊद के करीबी अहमद लंगड़ा में विवाद हो गया था। इसके बाद छोटा शकील ने बाबा को धमकी दी थी कि वे मामले से दूर रहें। इसकी शिकायत बाबा ने मुंबई पुलिस से की थी। इसके बाद अहमद को मकोका के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। कहा जाता है, इस बात से नाराज होकर दाऊद ने फोन पर बाबा को धमकाते हुए कहा- ‘रामगोपाल वर्मा से बोलकर तुम्हारी फिल्म बनवा दूंगा, एक था MLA।’
*मार्च, 2024 में बाबा की इफ्तार पार्टी की चार तस्वीरें*
बाबा का बॉलीवुड स्टार्स से भी नजदीकी रिश्ता रहा है। रमजान में उनकी इफ्तार पार्टी के दौरान सलमान खान, शाहरुख खान, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी, तमन्ना भाटिया जैसे तमाम फिल्मी सितारे शिरकत करते रहे हैं। ऐसी ही एक पार्टी के दौरान साल 2013 में सलमान और शाहरुख की 5 साल पुरानी लड़ाई खत्म कराई थी। राजनीति के शुरुआती दिनों में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने बाबा की मुलाकात सलमान से कराई थी। सलमान के परिवार के साथ भी बाबा सिद्दीकी के नजदीकी संबंध रहे हैं। शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा और बहन शमिता शेट्टी के साथ पार्टी में शामिल हुई थीं। पार्टी में दौरान बाबा सिद्दीकी और जीशान ने इमरान हाशमी का 45वां बर्थडे मनाया था। इमरान ने बेटे के साथ केक काटा था। ने..!!*
*उदयपुर*
शारीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2022 में नियुक्ति पाने वाले 321 पीटीआई-शिक्षक अब एसओजी के रडार पर है। इनके दस्तावेज में गड़बड़ियां सामने आई है। फर्जी दस्तावेज के मामले में ब्यावर का चौंकाने वाला मामला आया है। इसमें दो बहनों सुनीता और रेखा ने फर्जी तरीके से जुटाए मृत्युप्रमाण पत्र से विधवा कोटे में नौकरी हासिल कर ली।
चयन बोर्ड सभी 321 पीटीआई की डिग्री/डिप्लोमा की जांच उनके विश्वविद्यालयों से करवा रहा है। इन्हें नाेटिस जारी कर 14 अक्टूबर तक जवाब भी मांगा है। बांसवाड़ा-डूंगरपुर में कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया है। केवल बांसवाड़ा जिले में ही 50 से ज्यादा डमी अभ्यर्थी, फर्जी डिग्री प्रकरण में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें शिक्षक भर्ती, पीटीआई भर्ती, लाइब्रेरियन, वन रक्षक भर्ती समेत 7 अलग-अलग भर्तियों के प्रकरण सामने आए हैं। कई अभ्यर्थियाें के आवेदन में दी गई मार्कशीट सहित अन्य प्रमाणपत्र नियुक्ति के समय अलग थी।
डूंगरपुर में गलत दस्तावेजों से 6 पीटीआई बने। इनकी जांच में डिग्री फर्जी पाई गई। इनकी यूपी के मेरठ में विवि से भी जानकारी ली तो उन्होंने डिग्री को फर्जी बताया। काबरा पीईईओ सोहन लाल प्रजापत ने दोनों बहनों की जॉइनिंग करवाई। शादी कार्ड में पीईईओ प्रजापत को खास अतिथि बनाया है। माता- पिता सरपंच रहे हैं।
2020 में शादी हुई थी, विधायक शंकर रावत भी आए थे समारोह में
सुनीता चाैहान ने शिक्षक भर्ती 2023-24 में विधवा का प्रमाण पत्र लगाया। जबकि शादी 25 नवंबर 2020 को वाड़िया में निर्मल सिंह से हुई। निमलीखेड़ा की सुनीता अभी यूपीएस खारला खेड़ा, पीईईओ काबरा में कार्यरत हैं। बड़ी बहन के देवर छगनलाल का मृत्यु प्रमाण पत्र लगाया। जिस देवर का प्रमाण लगाया उसकी पत्नी भी जीवित हैं।
अविवाहित मदन की विधवा का प्रमाणपत्र लगाया था रेखा ने
रेखा चौहान ने बिना शादी शिक्षक भर्ती-2016-17 में विधवा प्रमाण पत्र लगा दिया। नौकरी के बाद रेखा की शादी 15 अप्रैल 2022 को धर्मेंद्र सिंह से सेड़ोता का बाड़िया में हुई। रेखा ने मृत्यु प्रमाण पत्र गांव के मदन सिंह की विधवा का प्रमाणपत्र लगाया। मदन की मृत्यु सोजत में हुई थी। कोर्ट क्लेम की कॉपी में साफ मदन सिंह अविवाहित थे।
*राजस्थान के 19 जिलों में आज बारिश का अलर्ट:उदयपुर, कोटा समेत अन्य कई जिलों में बूंदाबांदी, दिन का तापमान 30 से नीचे आया..!!*
*जयपुर*
डूंगरपुर में शनिवार को हल्की बारिश हुई।
राजस्थान के 19 से ज्यादा जिलों में आज (रविवार) बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। दो दिन प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। अरब सागर में बने नए सिस्टम का असर दक्षिण के दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी-पश्चिमी हिस्सों में दिख रहा है। इसके असर से शनिवार (12 अक्टूबर) को भी उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर संभाग के कई जिलों में बादल छाए रहे।
उदयपुर, कोटा समेत अन्य कई जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई। मौसम के इस बदलाव से यहां दिन के तापमान में आज भी गिरावट हुई। उधर, 9 जिलों में कल यानी सोमवार को भी बारिश होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे के दौरान सिरोही, डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा में बारिश दर्ज हुई। इन जिलों के अलावा इनके आसपास के जिलों में भी बादल छाए रहे। आसमान में बादल छाने से इन शहरों में आज दिन का तापमान में नीचे रहा। उदयपुर में कल (12 अक्टूबर) दिन का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 30.4, चित्तौड़गढ़ में 30.3, बारां में 31, डूंगरपुर में 29.4, अजमेर में 33.9 और सबसे ज्यादा तापमान 38 डिग्री सेल्सियस गंगानगर में दर्ज हुआ।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- पूर्वी हवाओं के प्रभाव राज्य में अगले 2 दिन और बादल छाए रहने के आसार हैं। 15 अक्टूबर से राज्य के शहरों में फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है
[13/10, 5:16 pm] +91 80059 08503: *नई दिल्ली: बम्बई 700 शूटर-6 देशों में नेटवर्क… दाऊद इब्राहिम के रास्ते पर लॉरेंस बिश्नोई, ये है बिश्नोई गैंग का पूरा चिट्ठा*
*नई दिल्ली:* मुंबई के बांद्रा में शनिवार रात को बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात में शामिल तीन में से दो शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हत्या का पूरा शक लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर जाता दिख रहा है. मुंबई पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. बताया जा रहा है कि बाबा की हत्या करने वाले शूटर्स बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की गैंग को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) लगातार कार्रवाई कर रही है. NIA ने कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ समेत कई कुख्यात गैंगस्टर्स के खिलाफ गैंगस्टर टेरर केस में चार्जशीट दाखिल कर एक बहुत बड़ा खुलासा किया है. एनआईए ने लॉरेन्स बिश्नोई के खिलाफ एक चार्जशीट फाइल की है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तुलना दाऊद इब्राहिम से की गई है. लॉरेंस बिश्नोई दाऊद इब्राहिम के रास्ते पर चल पड़ा है. NIA ने अपनी चार्जशीट में बताया है की लॉरेंस बिश्नोईऔर उसका टेरर सिंडिकेट अभूतपूर्व तरीके से फैला है. ठीक वैसे ही जैसे 90 के दशक में दाऊद इब्राहिम ने छोटे-मोटे अपराध करते हुए अपना नेटवर्क खड़ा किया था.
दाऊद इब्राहिम ने ड्रग की तस्करी, टारगेट किलिंग, एक्सटोर्शन रैकेट के जरिए अपना साम्राज्य खड़ा किया और फिर उसने D कंपनी बनाई. फिर पाकिस्तानी आतंकियों से गठजोड़ बनाया और अपना नेटवर्क फैलाया. दाऊद इब्राहिम और D कंपनी की तरह बिश्नोई गैंग ने छोटे-मोटे अपराध से अपनी शुरुआत की. फिर खुद का अपना गैंग खड़ा किया और नॉर्थ इंडिया में बिश्नोई गैंग का कब्जा हो चुका है.
*लॉरेंस बिश्नोई के गैंग में 700 से ज्यादा शूटर:*
कनाडा पुलिस और इंडियन एजेंसी से वांटेड सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के जरिए बिश्नोई गैंग ऑपरेट हो रहा है. एनआईए ने बताया है कि बिश्नोई गैंग में 700 से ज्यादा शूटर हैं, जिसमें 300 पंजाब से जुड़े हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब के जरिए बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की फोटो डाली गई. बिश्नोई का कोर्ट लाते-जाते फोटो और वीडियो डाले जाते और इस तरह गैंग का प्रचार प्रसार किया गया. बिश्नोई गैंग ने साल 2020-21 तक करोड़ों रुपए एक्सटोर्शन से कमाए और वो पैसा हवाला के जरिए विदेशों में भेजा गया.
*लॉरेंस बिश्नोईके जुर्म का साम्राज्य:*
लॉरेंस बिश्नोई के जुर्म का साम्राज्य भारत के 11 राज्य और 6 देशों तक फैल चुका है. एनआईए के मुताबिक कभी बिश्नोई का गैंग सिर्फ पंजाब तक सीमित था लेकिन उसने अपने शातिर दिमाग और अपने करीबी गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान की गैंग से गठजोड़ किया और बड़ा गैंग बनाया. बिश्नोई गैंग अब पूरे नॉर्थ इंडिया में, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और झारखंड तक फैल चुका है. सोशल मीडिया और तमाम अलग अलग तरीको से नौजवानों को गैंग में रिक्रूट किया जाता है. लॉरेंस बिश्नोई का साम्राज्य USA, अजरबैजान, पुर्तगाल, UAE और रूस तक फैला हुआ है.
*नौजवान ऐसे होते हैं शामिल:*
नौजवानों को कनाडा या उनके पसंद के मनचाहे देश में शिफ्ट कराने का लालच देकर गैंग में भर्ती करवाया जाता है. NIA के मुताबिक पाकिस्तान में बैठा खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा बिश्नोई गैंग के शूटर का इस्तेमाल पंजाब में टारगेट किलिंग और अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिलवाने में करता है. UAPA के तहत अदालत में NIA ने कुछ दिनों पहले लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ समेत कुल 16 गैंगस्टर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
*राजस्थान में 60,000 पदों पर होगी भर्ती, दिवाली से पहले बेरोजगारों को भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा*
जयपुर। भजनलाल सरकार ने दिपावली से पहले राजस्थान के बेरोजगारों को बड़ा तोहफा दिया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पचास से अधिक भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर 15 अक्टूबर तक जारी हो सकता है। इसकी तैयारी बोर्ड ने कर ली है। बता दें कि पिछले दिनों सीएम भजनलाल ने भर्ती परीक्षाओं को समय पर पूरा करने के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा था कि भर्ती परीक्षाओं का परिणाम भी जल्द जारी किया जाए, जिससे युवाओं को रोजगार के लिए ज्यादा इंतजार ना करना पड़े। ऐसे में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इसके लिए कैलेंडर तैयार कर लिया गया है। जिसे 15 अक्टूबर तक जारी किया जा सकता है।
*रिजल्ट की तिथि भी बताएंगे*
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि जनवरी-2025 से लेकर मार्च- 2025 तक 60 हजार पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी। 15 से ज्यादा विभागों की 50 से ज्यादा भर्तियां होंगी। बोर्ड की ओर से पहली बार भर्ती कैलेंडर में भर्ती परीक्षा की तारीख के साथ ही रिजल्ट कब जारी होगा, इसकी जानकारी भी दी जाएगी।
*जयपुर में पिस्टल के दम पर ज्वेलर्स से लूट, लाखों रुपए के गहनों का बैग छीन ले गए, बाइक पर आए थे तीन बदमाश*
जयपुर। जयपुर में शनिवार देर शाम पिस्टल के दम पर ज्वेलर्स से लूट का मामला सामने आया है। लाखों रुपए के गहनों को बैग बाइक सवार तीन बदमाश छीन ले गए। कानोता थाना पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन बाइक सवार लुटेरों का पता नहीं लगा। कानोता थानाधिकारी उदय सिंह यादव ने बताया कि लूट की वारदात नायला कानोता निवासी ज्वेलर युवराज सोनी के साथ हुई। घर के पास ही उनकी ज्वेलरी की शॉप है। शनिवार को शाम करीब 7 बजे वह शॉप बंद कर घर जाने के लिए बाइक से निकले थे। रास्ते में बाल भारती स्कूल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। पिस्टल के दम पर ज्वेलरी से भरा बैग लूटकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि जिस जगह लूट की घटना हुई है। उससे 100 मीटर दूरी पर रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा था। यहां भीड़ अधिक होने पर किसी को लूट के बारे में पता नहीं चला। पीड़ित से पूछताछ में बैग में 50 ग्राम सोना और 4 किलो चांदी होना बताया है। बार-बार ज्वेलरी की वजन को अलग होना बताने के साथ ही भाई के आने पर बताने की कह रहा है।
*कोचिंग के बाद टीचर ने नाबालिग छात्रा से की अश्लीलता*
*स्कूल में बोला- माफ नहीं किया तो परिवार को जान से मार दूंगा, ब्यावर की साकेत नगर थाना पुलिस जांच में जुटी*
अजमेर। नाबालिग छात्रा को कोचिंग सेंटर पर बुलाकर अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। बाद में टीचर ने माफी मांगी और साथ ही धमकाया। पीड़िता की मां ने ब्यावर के साकेत नगर थाने में आरोपी टीचर सुरेंद्र चौहान के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्रा की मां ने वकील विकास चौहान के साथ शनिवार को साकेत नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया- मेरी बेटी शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ती है। इसी स्कूल में सुरेंद्र चौहान अर्थशास्त्र का टीचर है।
*28 सितंबर को कोचिंग खत्म होने के बाद की हरकत*
बेटी को अर्थशास्त्र विषय को लेकर कुछ प्रश्न थे, जिन्हें हल करने के लिए 28 सितंबर को छात्रा ने स्कूल टीचर सुरेंद्र सिंह से संपर्क किया। टीचर ने छात्रा को मुणोत कॉलोनी स्थित कोचिंग सेंटर पर बुलाया और अर्थशास्त्र विषय की कोचिंग दी। कोचिंग खत्म होने के बाद छात्रा ने अपने रिश्तेदार को फोन कर बताया कि कोचिंग खत्म हो गई। वह उसे लेने आ जाएं। इसके बाद छात्रा कोचिंग सेंटर के कमरे में बैठकर अपने रिश्तेदार के आने का इंतजार करने लगी। इसी दौरान टीचर सुरेंद्र चौहान कमरे में आया और बालिका के साथ अश्लील हरकत करने लगा। अध्यापक की हरकत से घबराकर बालिका ने उसे धक्का देकर कोचिंग सेंटर के बाहर सड़क पर आकर खड़ी हो गई।
*8 अक्टूबर को स्कूल में छात्रा को दी धमकी*
इसके बाद उसे लेने आए रिश्तेदार के साथ घर चली गई। घटना के बाद बालिका गुमसुम व चुपचाप रहने लगी। इसके बाद 8 अक्टूबर को स्कूल में ही टीचर सुरेंद्र चौहान ने बालिका से पहले तो माफी मांगी और उसके बाद कहा- अगर माफ नहीं किया तो वह उसे स्कूल से निकलवा देगा और उसके परिवार को खत्म कर देगा। स्कूल में अध्यापक की इस धमकी से छात्रा और घबरा गई और उसने पूरी घटना के बारे में परिवारजनों को बताया। इसके बाद छात्रा की मां ने शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक सुरेंद्र चौहान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
*बाबा सिद्दीकी घड़ी सुधारने का काम करते थे, राजनीति की शुरुआत छात्र नेता के तौर पर की; 3 बार विधायक रहे, इसी साल कांग्रेस छोड़ी थी*
मुंबई। तस्वीर फरवरी, 2024 की है। वे 48 साल कांग्रेस में रहने के बाद अजित पवार की NCP में शामिल हुए थे। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे NCP (अजित) के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में शनिवार रात 9.15 बजे के गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी था। वे बिहार के रहने वाले थे। उनका जन्म 13 सितंबर 1956 को हुआ था। 69 साल के बाबा अपने पिता अब्दुल रहीम सिद्दीकी के साथ घड़ी सुधारा करते थे।
*राजनीति की शुरुआत एक छात्र नेता से, पहली बार पार्षद बने*
बाबा सिद्दीकी 1977 में पार्टी की स्टूडेंट विंग NSUI में शामिल हुए थे। बाबा ने राजनीति की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी। वह पहली बार BMC में कॉरपोरेटर चुने गए थे। बाबा ने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत कांग्रेस से की थी। वे साल 1977 में पार्टी की स्टूडेंट विंग NSUI में शामिल हुए थे। इसके बाद 1980 में बांद्रा युवा कांग्रेस महासचिव, 1982 में बांद्रा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और 1988 में मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने। साल 1999 में बाबा कांग्रेस के टिकट पर पहली बार बांद्रा वेस्ट सीट से विधायक बने। इसके बाद वे 2014 तक लगातार तीन बार इस सीट से विधायक रहे। बाबा साल 2004 से 2008 तक राज्य के खाद्य और श्रम राज्य मंत्री भी रहे। हालांकि, साल 2014 में वे चुनाव हार गए। उसी साल उन्हें मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष और 2019 में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया। फरवरी, 2024 में वे कांग्रेस छोड़ अजित पवार की NCP में शामिल हुए थे। वे महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सुनील दत्त ने संजय से मिलवाया, संजय ने सलमान से मुलाकात कराई
बांद्रा बाबा सिद्दीकी की राजनीतिक कर्मभूमि रहा है और ज्यादातर फिल्मी हस्तियां भी यहीं रहते हैं। बॉलीवुड सेलैब्स से नजदीकी की भी यही वजह रही। राजनीति के शुरुआती दौर में उनकी मुलाकात गुजरे जमाने के मशहूर एक्टर सुनील दत्त से हुई। उस समय सुनील भी कांग्रेस में सक्रिय थे। उन्होंने ही बाबा की मुलाकात संजय दत्त से कराई थी। इसके बाद दोनों गहरे दोस्त बन गए। संजय ने बाबा को सलमान सहित बॉलीवुड के कई अन्य एक्टर और एक्ट्रेस से कराई थी। बाबा ने 25 मई 2024 को अपने इंस्टाग्राम पर सुनील दत्त के साथ वाली फोटो शेयर की थी। इसी दिन सुनील दत्त की डेथ एनीवर्सरी होती है। तस्वीर साल 2022 की है। इसमें बाबा सलमान और संजय दत्त के साथ नजर आ रहे हैं।
*परिवार में पत्नी, दो बच्चे*
बाबा की पत्नी का नाम शहजीम सिद्दीकी है। उनके दो बच्चे हैं। बेटी अर्शिया सिद्दीकी डॉक्टर हैं, जबकि बेटे जीशान सिद्दीकी कांग्रेस विधायक हैं। बाबा सिद्दीकी अपने परिवार के साथ। फाइल फोटो।
*दाऊद ने धमकाया था- फिल्म बनेगी ‘एक था MLA’*
बाबा सिद्दीकी को बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के बीच ब्रिज भी कहा जाता रहा है। उनके दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से भी जुड़े होने के आरोप भी लगाए जाते रहे हैं। हालांकि, सामना में छपी एक खबर के अनुसार मुंबई की एक जमीन को लेकर बाबा सिद्दीकी और दाऊद के करीबी अहमद लंगड़ा में विवाद हो गया था। इसके बाद छोटा शकील ने बाबा को धमकी दी थी कि वे मामले से दूर रहें। इसकी शिकायत बाबा ने मुंबई पुलिस से की थी। इसके बाद अहमद को मकोका के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। कहा जाता है, इस बात से नाराज होकर दाऊद ने फोन पर बाबा को धमकाते हुए कहा- ‘रामगोपाल वर्मा से बोलकर तुम्हारी फिल्म बनवा दूंगा, एक था MLA।’
*मार्च, 2024 में बाबा की इफ्तार पार्टी की चार तस्वीरें*
बाबा का बॉलीवुड स्टार्स से भी नजदीकी रिश्ता रहा है। रमजान में उनकी इफ्तार पार्टी के दौरान सलमान खान, शाहरुख खान, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी, तमन्ना भाटिया जैसे तमाम फिल्मी सितारे शिरकत करते रहे हैं। ऐसी ही एक पार्टी के दौरान साल 2013 में सलमान और शाहरुख की 5 साल पुरानी लड़ाई खत्म कराई थी। राजनीति के शुरुआती दिनों में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने बाबा की मुलाकात सलमान से कराई थी। सलमान के परिवार के साथ भी बाबा सिद्दीकी के नजदीकी संबंध रहे हैं। शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा और बहन शमिता शेट्टी के साथ पार्टी में शामिल हुई थीं। पार्टी में दौरान बाबा सिद्दीकी और जीशान ने इमरान हाशमी का 45वां बर्थडे मनाया था। इमरान ने बेटे के साथ केक काटा था।