सेंस ऑफ़ ड्यूटी अभियान” के तहत आज शाहपुरा गैस डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा आज शाहपुरा में गांव की रसोई स्वादिष्ट भोजन सुरक्षित जीवन का आयोजन
स्वाद का महा मुकाबले में टांक प्रथम पोरवाल द्वितीय रहीं
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
“सेंस ऑफ़ ड्यूटी अभियान” के तहत आज शाहपुरा गैस डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा आज शाहपुरा में गांव की रसोई स्वादिष्ट भोजन सुरक्षित जीवन का आयोजन किया गया इस दौरान खाना पकाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस में सोनाली पोरवाल,हीरा सोनी,सुलोचना जोशी,मधु जोशी,धनी देवी लोहार,मीनाक्षी सेन,किरण माली,अनीता टांक,सपना चालवा,पिंकी चालवा ने हिसा लिया
इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता अनीता टांक और द्वितीय विजेता सोनाली पोरवाल और तृतीय विजेता धनी देवी लोहार रही इस कार्यक्रम के अध्यक्षता राजी देवी धाकड़(उपसभापति,नगर परिषद,शाहपुरा)एव विशिष्ट अतिथि द्वारक प्रशाद पारीक (जिला शिक्षा अधिकारी),शिवप्रकाश टेलर (राजीविका ज़िला प्रबंधक) राजेश सोलंकी (पार्षद नगर परिषद,शाहपुरा),सरोज राठौर,ममता नरुका,डी.न.ओ.आदित्य प्रकाश,हरीश उपाध्याय बीपीसीएल अधिकारी,अविनाश शर्मा,शाहपुरा गैस डिस्ट्रीब्यूटर वितरक रामेश्वर लाल सोलंकी,ठाकुर बाबा भारत गैस वितरक कमलेश धाकड़ सहित भारत गैस कर्मचारी मौजूद रहे भारत पेट्रोलियम अधिकारी द्वारा सुरक्षा के पंचमंत्र और सिलिंडर के वजन एव लीकेज की जानकारी दी गई व सभी उपभोक्ता को हर गैस कनेक्शन पर पाँच साल में एक बार सुरक्षा पाइप बदलवाना अनिवार्य है जिस में 190 की सुरक्षा पाइप को 150 में दिया जा रहा है व सेफ्टी चेक निशुल्क़ किया जा रहा जिस में सेफ्टी कोड मोबाइल में आयेगा उसे डिलीवरी मेंन को दे कर अपना सेफ्टी चेक करवाये जब भी आप गैस सिलेंडर की डिलीवरी प्राप्त करे उस समय डिलीवरी मेन को गैस सिलेंडर डिलीवरी ओटीपी देवे व कम्पनी अधिकारी द्वारा बताया गया की आपने गैस उपकरणों को गैस वितरक के मैकेनिक द्वारा ही सर्विस करवायी जाए और उपकरण गैस वितरक से लिया जाय इस कार्यक्रम के समापन पर रामेश्वर लाल सोलंकी द्वारा सभी को धन्यवाद अर्पित किया