वियतनामी डोंग से बना बागा पहना चारभुजा नाथ ने
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 15 दिसंबर
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा के आस्था का केंद्र बडा मंदिर में प्रभु चारभुजा नाथ को वियतनामी डोन्ग से तैयार बागा धारण कराया गया
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में जानकारी देते हुए बताया कि कोटडी के ओम टेलर द्वारा 2 दिन में तैयार करवाया गया वियतनामी डान्ग से बागा बनाया गया जिसमें दो हजार के 200 वियतनाम डान्ग को मिलाकर तैयार किया गया इस अवसर पर चारभुजा के भक्त दिनेश पुत्र विशाल चैचानी ,मीनाक्षी चेचानी ने मंदिर पुजारी विकास पाराशर को आज प्रातः विदेशी वियतनाम नोट से तैयार पोशाक भैट कि
आज प्रातः मंगला श्रृंगार आरती के बाद ठाकुर जी को बागा धारण कराया गया आज दिनभर वियतनाम नोट की पोशाक में चारभुजा नाथ ने भक्तों को दर्शन दिए