प्रदेश का बजट करोडो जनता जनार्धन के लिए संजीवनी जैसा,=एडवोकेट वैष्णव लाम्बा।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान सरकार का जो बजट आया है उस पर प्रतिक्रिया देते हुवे क्षेत्र के युवा नेता, समाजसेवी एडवोकेट अनिल वैष्णव लाम्बा ने कहा कि वाकेय मे प्रदेश कि जनता के लिए संजीवनी बूटी साबित होगा I इस बजट मे प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व उप मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री दिया कुमारी के जो ऐतिहासिक बजट प्रदेश कि जनता को दिया है वह प्रदेश के युवा, किसान, महिलाओ के किये संजीवनी साबित होगा I 150 यूनिट बिजली फ्री,हरीयालो राजस्थान के तहत 10 करोड़ पौधे जिससे पर्यावरण को सम्बल मिलेगा,किसान भाइयो के लिए किसान सम्मान निधि प्रतिवर्ष 9000 कि गई, 25000 करोड़ रुपये का फसली ऋण,गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना मे 2.5 लाख ऋण,खेतो पर तारबंदी के लिए किसानो को अनुदान,मुख्य रूप से जिला मुख्यालय भीलवाड़ा स्मार्ट सिटी बनेगा I वृद्धावस्था पेंशन 1250 रुपये प्रतिमाह, साथ ही 70 वर्ष के बुजुर्गो को घर पर ही निशुल्क दवाइया उपलब्ध करवाने का ऐतिहासिक कदम राज्य सरकार का रहा है I
प्रदेश का बजट करोडो जनता जनार्धन के लिए संजीवनी जैसा,=एडवोकेट वैष्णव लाम्बा।

Leave a comment
Leave a comment