
राजस्थान सरकार का बजट गरीब किसान व युवाओ को समर्पित- साँसद अग्रवाल
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान9667171141*
भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने आज राजस्थान सरकार के बजट को गरीब किसान व युवाओं को समर्पित बताया है। साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि राजस्थान सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि 150 यूनिट फ्री बिजली 25000 घुमन्तु परिवारों को पट्टे 50000 कृषि कनेक्शन 20 लाख घरों में नल कनेक्शन 1.25लाख युवाओं को सरकारी नौकरी व 1.50 लाख युवाओ को प्राइवेट सेक्टर में नोकरी का प्रावधान रखा है इस बजट में जो मील का पत्थर साबित होगा। भीलवाड़ा को इको ग्रीन शहर में शामिल किया है। सोनियाना में सेरेमिक व फार्मा जोन की घोषणा भीलवाड़ा जिले के लिए महत्वपूर्ण हैं सांसद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व वित्तमंत्री दिया कुमारी का धन्यवाद प्रकट किया है