मोती नगर कोलोनी श्री उखाड़ पछाड़ बालाजी मंदिर में शिव परिवार की स्थापना की गई।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर के मोती कोलोनी में श्री उखाड़ पछाड़ बालाजी मंदिर में स्थापित शिव परिवार परिसर का कॉलोनी वासियों द्वारा जीर्णोद्धार कराया गया। पंडित हेमराज शर्मा ने विधि विधान से शिव परिवार की पूजा अर्चना व यज्ञ पूर्णाहुति करवाई गई एवं इस अवसर पर बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया तथा महा आरती के पश्चात् सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस इस दौरान सत्यनारायण पुजारी, रमेश माली, नरसिंह कानावत, धीरेन्द्र सिंह राठौड़, शंभू सिंह, कैलाश माली, सोजी राम माली, कन्हैया लाल माली, रामपाल तेली, जमना लाल टेलर आशीष माली, धर्मेश माली, नरेंद्र सिंह राठौड़, विवेक छिपा, सोनू रेगर, नवनीत जांगिड, पवन माली, सुरेन्द्र मीणा सहित मोतीनगर कॉलोनीवासी मौजूद थे।
मोती नगर कोलोनी श्री उखाड़ पछाड़ बालाजी मंदिर में शिव परिवार की स्थापना की गई।

Leave a comment
Leave a comment