छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
आलोक विद्या मंदिर विद्यालय में
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की गई । जिसमें संस्था प्रधान रेखा लक्ष्कार ने विद्यार्थियों को शिवाजी के जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतारने की बात कही। इस अवसर पर रमेश शर्मा छैला कवर ,सीमा कवर,कृष्णा माली,खुशबू जागेटिया,सोनाली माली अनिल गर्ग, सचिन गुप्ता उपस्थित रहे। वही कोशीथल के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में भी शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई जिसमें मुख्य वक्ता एवं प्राध्यापक कुलदीप कुमार ने शिवाजी महाराज के तेजस्वी जीवन के बारे में विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जसवंतसिंह चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मण सिंह शेखावत व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राकेश कुमार खटीक थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक रमेश चंद्र वैष्णव ने किया। छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म जयंती का शुभारंभ शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ।