*खटीक समाज ने निकाला मंशापूर्ण महादेव का जुलूस*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा-:खटीक समाज के महिलाओ-पुरुषों ने पिवनिया तलाब के सामने खटीक समाज धर्मशाला के शिव मन्दिर मंशापूर्ण महादेव के शिवरात्रि के एक दिन पूर्व रात्रि जागरण रखा गया जिसमें महिलाएं-पुरुष व बच्चे-बच्चियां आदि उपस्थित रहे।उसके दूसरे दिन शिवरात्रि के दिन सुबह महलो के चौक से महिलाएं कलश यात्रा के साथ व पुरुष , बच्चे-बच्चियां डीजे पर भगवान के भजनों के साथ व गाजे- बाजे के साथ नाचते गाते हुए महलो के चौक से बालाजी की छतरी , सदर बाजार , चमना बावड़ी , कुंडगेट , त्रिमूर्ति चौराया , रामद्वारा पुरानी सब्जी मंडी होते हुए तालाब की पाल खटीक समाज की शिव शक्ति धर्मशाला पहुचे वहा पहुचकर मंशापूर्ण महादेव की पूजा-अर्चना की व भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया जिसमे समाज के अध्यक्ष नवीन चावला , उपाध्यक्ष मदन बाछड़ा , गजराज बाछड़ा , सचिव रमेश टेपण (pti) , सह सचिव घनश्याम चावल (pti) , कोषाध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष छगन बाछड़ा , रामस्वरूप चावला , नन्द किशोर टेपण , संगठन-सलाहकार व धानेश्वर के पूर्व अध्यक्ष कालूराम बाछड़ा , पूर्व अध्यक्ष मूलचंद खोईवाल , श्याम लाल चावला , रामस्वरूप टेपण , सुरेश चावला , मुकेश चावला , गोवर्धन बाछड़ा , शिवराम खोईवाल , राजेन्द्र चन्देरिया , लादूराम खींची , सुरेश बाछड़ा , बालूराम बाछड़ा , पारष खींची , कैलाश बागड़ी व दीपक खींची आदि समाज गण उपस्थित रहे।